लाल किला नहीं, अब सिर्फ दिल्ली बॉर्डर पर निकलेगा ट्रैक्टर मार्च



नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसान और सरकार दोनों पक्षों के बीच अभी तक सहमति नहीं बन पा रही है। किसानों का आंदोलन 51वें दिन में प्रवेश कर गया। इसी बीच 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली को लेकर किसान संगठन की तरफ से महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। प्रदर्शनकारी किसान 26 जनवरी को लाल किले पर ट्रैक्टर रैली नहीं निकालेंगे। भारतीय किसान यूनियन की तरफ से यह कहा गया है कि अब किसान दिल्ली बॉर्डर पर ही रैली निकालेंगे। भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल समूह) के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने किसानों को एक खुले पत्र में साफ कर दिया है कि ट्रैक्टर मार्च केवल हरियाणा-नई दिल्ली बॉर्डर पर होगा। उन लोगों का लाल किले पर ट्रैक्टर रैली निकालने का कोई इरादा नहीं है। राजेवाल ने उन किसानों को भी अलगाववादी तत्वों से दूर रहने को कहा है, जो लाल किले के बाहर ट्रैक्टर मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर परेड के लिए 50-60 हजार ट्रैक्टर पहुंच गए हैं।