पटना. देश में कोरोना के दो वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद से जमकर सियासत हो रही है। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया और इसकी वजह बताया कि यह बीजेपी की वैक्सीन है। वहीं, दूसरी तरफ बिहार में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने भी नया शिगुफा छोड़ दिया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने मांग की है कि जिस तरीके से वैक्सीन को लेकर जनता का भरोसा जीतने के लिए रूस और अमेरिका के राष्ट्रपति ने पहला टीका खुद लिया था, वैसे ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कोरोना का पहला टीका लेना चाहिए, ताकि जनता के बीच इसको लेकर विश्वास बढ़े। अजीत शर्मा ने मांग की है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी कोरोना का टीका सबसे पहले लें, ताकि लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर विश्वास पैदा हो। उन्होंने कहा, प्रधान नए साल में दो वैक्सीन आए हैं, यह खुशी की बात है, लेकिन इसको लेकर लोगों के बीच संशय भी है। इस संशय को दूर करने के लिए जिस तरीके से रूस और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष ने पहला टीका लेकर लोगों को विश्वास में लिया है, मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता को पहला टीका लेकर लोगों का विश्वास जीतना चाहिए। अजीत शर्मा ने बीजेपी पर हमला करते हुए यह आरोप लगाया कि देश में आई वैक्सीन का श्रेय बीजेपी लेने की कोशिश कर रही है। अजीत शर्मा ने कहा कि सीरम इंस्टीटयट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक, जिन दो कंपनियों ने कोरोना का वैक्सीन तैयार कर लिया है, दरअसल ये दोनों कंपनियां कांग्रेस के जमाने में ही स्थापित हुई थी।अजीत शर्मा ने कहा, वैक्सीन आने के बाद बीजेपी हर तरफ थाली पिटवा रही है और खुशी मना रही है, लेकिन कांग्रेस को भी श्रेय मिलना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस के ही कार्यकाल में ये दोनों कंपनियां स्थापित हुई थीं।
अखिलेश के बयान पर नरोत्तम का पलटवार
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कोरोना वायरस के टीके को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी के नेता अखिलेश यादव पर हमला बोल रहे हैं। अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोाम मिश्रा ने रविवार को कहा है कि जब अखिलेश यादव ने अपने पिता और चाचा की नहीं सुनी, तो देश की या सुनेंगे। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोाम मिश्रा से जब पूछा गया कि अखिलेश यादव ने कहा है कि वे वैसीन नहीं लगवाएंगे तो उन्होंने कहा कि हम उन्हें गुमराह हुए युवक भी नहीं बोल सकते हैं। जब उन्होंने कभी भी अपने पिता और चाचा की नहीं सुनी, तो देश की या सुनेंगे? यह तुष्टिकरण क राजनीति है। वैसीन पर अफवाह फैलाना ठीक नहीं है। बता दें कि अखिलेश ने वैसीन को बीजेपी का टीका बताते हुए कहा था कि वह भाजपा का कोरोना टीका नहीं लगवाएंगे और उनकी सरकार आने पर सभी को नि:शुल्क टीका लगेगा। मैं तो नहीं लगवाउंगा अभी टीका, मैंने अपनी बात कह दी। वह भी बीजेपी लगाएगी, उसका भरोसा करूं मैं। अरे जाओ भई, अपनी सरकार आयेगी तो सबको फ्री टीका लगेगा। हम बीजेपी का टीका नहीं लगवा सकते।
प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्रियों को पहले वैक्सीन लगवाएं : लक्ष्मण सिंह
कोरोना वैक्सीन पर उठ रहे सवालों के बीच मध्य प्रदेश के चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्रियों को पहले वैक्सीन लगाने की सलाह दी है। इस बाबत उन्होंने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कोविड वैवसीन को लेकर कई भ्रांतियां हैं। अच्छा होगा प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्री, मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी पहले लगवा लें। सब ठोक होगा तो जनता भी लगवा लेगी।