नए साल में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त

यदि आप घर खरीद रहे हैं या आपका घर बनकर तैयार है तो आप सोच रहे होंगे कि किस मुहूर्त में गृह प्रवेश करना चाहिए। यहां प्रस्तुत के वर्ष 2021 में गृह प्रवेश करने के कुछ खास मुहूर्त और योग।


  • गृह प्रवेश के माह : माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ उत्तम माह है। आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद और आश्विन के साथ ही पौष माह में गृह प्रदेश नहीं करना चाहिए।
  • गृह प्रवेश की तिथि : अमावस्या, पूर्णिमा, पंचक, कृष्ण पक्ष और ग्रहण आदि को छोड़कर शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी तिथि को गृह प्रवेश करना शुभ होता है।
  • गृह प्रवेश का वार : मंगलवार और कुछ विशेष परिस्थिति में रविवार एवं शनिवार को छोड़कर सभी वारों को गृह प्रवेश किया जा सकता है।
  • स्थिर लग्न : गृह प्रवेश हमेशा स्थिर लग्न में करने से शुभ होता है। किसी पंडित से लग्न पूछकर यह कार्य करें। वैसे प्रवेश के समय आपके जन्म नक्षत्र से सूर्य की स्थिति पांचवें में अशुभ, आठवें में शुभ, नौवें में अशुभ और छठवे में शुभ होती है।
  • शुभ मुहूर्त : शुभ मुहूर्त में रुद्र, श्वेत, मित्र, सारभट, सावित्र, वैराज, विश्वावसु, अभिजित, रोहिण, बल, विजय, नेत, वरुण सौम्य और भग ये 15 मुहूर्त है। रवि के दिन 14वां, सोमवार के दिन 12वां, मंगलवार के दिन 10वां, बुधवार के दिन 8वां, गुरु के दिन 6या, शुक्रवार के दिन 4था और शनिवार के दिन दूसरा मुहूर्त कलिक शुभ कार्यों में वर्जित हैं।
  • वर्ष 2021 के मुहुर्त : 
  • जनवरी में 5, 6, 8, 14, 17, 26 और 30 तारीख को शुभ तिथियां हैं।
  • फरवरी में 12, 14, 16, 20, 23 और 28 तारीख को शुभ तिथियां हैं।
  • मार्च में 8, 9, 14, 20, 21, 24 और 26 तारीख को शुभ तिथियां हैं।
  • अप्रैल में 1, 11 और 20 तरीख को शुभ तिथियां हैं।
  • मई में 6, 8, 10, 12, 16, 18, 20, 21 और 30 तारीख को शुभ तिथियां हैं।
  • जून में 2, 3, 10, 12, 15, 16, 21, 22, 25 और 27 तारीख को शुभ तिथियां हैं।
  • जुलाई को 3,4, 13, 25, 20, 22, 25, 26 और 31 को शुभ तिथियां हैं।
  • अगस्त में 6,7,8,9,12, 16, 20, 27 और 28 तारीख को शुभ तिथियां हैं।
  • सितंबर में 2, 4, 8, 13, 14, 17, 19, 20, 22, 25, 26 और 29 तारीख को शुभ तिथियां हैं।
  • अक्टूबर में 1, 9, 10, 12, 14, 15, 18, 21, 23, 25 और 26 को शुभ तिथियां।
  • नवंबर को 2, 8, 10, 11, 12, 20, 22, 23, 24 आर 26 तारीख को शुभ तिथियां हैं।
  • दिसंबर में 4, 5, 10, 13, 15, 18, 19, 22, 25 और 31 तारीख को शुभ तिथियां हैं। परंतु गृहप्रवेश के लिए मुहूर्त और योग भी देखेंगे तो अच्छा होगा। 


    वैसे 9 जनवरी, 13 मई, 14 मई, 21 मई, 22 मई, 24 मई, 26 मई,4 जून, 5 जून, 10 जन, 11 जून, 19 जून, 26 जून, 1 जुलाई,7 जुलाई, 5 नवंबर, 6 नवंबर, 10 नवंबर, 20 नवंबर, 29 नवंबर, 13 दिसंबर और 31 दिसंबर को गृह प्रवेश के खास दिन हैं। इसमें चौघडयि़ां, नक्षत्र या मुहूर्त जरूर देख लें। मुहूर्तों के नाम - एक मुहूर्त 2 घड़ी अर्थात 48 मिनट के बराबर होता है। 24 घंटे में 1440 मिनट होते हैं- मुहर्त सुबह 6 बजे से शुरू होता है- रुद्र, आहि, मित्र, पिर्ता, वसु, वाराह, विश्वेदेवा, विधि, सतमुखी, पुरुहूत, वाहिनी, नक्तनकरा, वरुण, अर्यमा, भग, गिरीश, अजपाद, अहिर, बध्य, पुष्य, अश्विनी, यम, अग्नि, विधार्ता, दण्ड, अदिति जीव/अमृत, विष्णु, युमिगद्युति, ब्रम और समुद्रम।

शुभ मुहूर्त क्या है?

    मुहूर्त दो तरह के होते हैं शुभ मुहूर्त और अशुभ मुहूर्त। शुभ को ग्राह्य समय और अशुभ को अग्राहय समय कहते हैं। शुभ मुहूर्त में रुद्र, शवेत, मित्र, सारभट, सावित्र, वैराज, विश्वावसु, अभिजित, रोहिण, बल, विजय, नेत, वरुण सौम्य और भग ये 15 मुहूर्त है।...रवि के दिन 14वां, सोमवार के दिन 12वां, मंगलवार के दिन 10वां, बुधवार के दिन 8वां, गुरु के दिन 6या, शुक्रवार के दिन 4था और शनिवार के दिन दूसरा मुहूर्त कुलिक शुभ कार्यों में वर्जित हैं।