दुनिया के 33 देशों में फैल चुका है ब्रिटेन में मिलने वाला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन

न्यूयॉर्क. बीते महीने ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को फैलने से रोकने के लिए कई देशों ने यूके की फ्लाइट्स बंद कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद यह नया वेरिएंट अब तक 33 देशों में पहुंच चुका है। तुर्की ने शुक्रवार को ब्रिटेन से आने वालों पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया है कि वहां कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 15 मामले मिले हैं। ये सभी हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा से तुर्की लौटे थे तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने एक बयान जारी कर बताया कि नए वेरिएंट से संक्रमित 15 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनके संपर्क में आने वालों का पता लगा लिया गया और सभी को क्वॉरंटीन कर दिया गया है। इन 15 के अलावा ब्रिटेन से आने वाले किसी अन्य यात्री में अभी यह वायरस नहीं मिला है।

देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज किए 19,078 नए केस, 224 की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,078 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 224 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,078 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1,03,05,788 पहुंच गए हैं।