आर-पार की लडाई कानूनों को रद्द करने की बात



नई दिल्ली.
 केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर 10वें दिन भी जमे हुए हैं। आज किसानों और सरकार के बीच 5वें दौर की बातचीत 
हुई। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज किसानों के साथ एक बैठक जारी है। मुझे बहुत उम्मीद है कि किसान सकारात्मक सोचेंगे और अपना आंदोलन समाप्त करेंगे। किसानों के मुद्दे पर आज सुबह गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। आज किसान संगठनों के साथ पांचवें दौर की बैठक से पहले ये बड़ी मीटिंग हुई। दो घंटे चली इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मौजूद थे।

किसान बोले-बातचीत का आखिरी दिन

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, सरकार बार-बार तारीख दे रही है. सभी संगठनों ने एकमत से फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है। किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह ने कहा कि आज आर-पार की लड़ाई करके आएंगे, रोज-रोज बैठक नहीं होगी। आज बैठक में कोई और बात नहीं होगी, कानूनों को रद्द करने के लिए ही बात होगी। किसान महापंचायत के नेता रामपाल जाट ने कहा कि सरकार को तीन काले कानूनों को वापस लेने की घोषणा करनी चाहिए और उसे लिखित में देना होगा कि एमएसपी जारी रहेगी। अगर आज की वार्ता से कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलता है, तो राजस्थान के किसान एनएच-8 क साथ दिल्ली की ओर मार्च करेंगे और जंतर मंतर पर डेरा डालेंगे।

पहले किसान हूं, उनका साथ दूंगा

हरियाणा में किसान आंदोलन के समर्शन में पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा के बेटे और भाजपा नेता सुरेंद्र नेहरा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सुरेेंद्र नेहा ने कहा कि वे किसानों के समर्थन में भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। अब वे किसानों के समर्थन में उनके आंदोलन का हिस्सा भी बनेंगे। सुरेेंद्र नेहा ने कहा कि वे पहले किसान हैंबाद में राजनेता। उन्होंने सरकार से अपील की कि वे किसानों की मांगे मान लें।

चिल्ला बॉर्डर से आवाजाही बिल्कुल बंद

इस वक्त चिल्ला बॉर्डर से आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई है। इससे पहले दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाला रास्ता खुला हुआ था। दरअसल जेवर में टोल प्लाजा पर किसानों का काफिला रोका लिया गया जिसके बाद चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि किसानों को न रोकें अन्यथा जिमेदार पुलिस प्रशासन होगा। जेवर में किसानों को रोके जाने के विरोध में चिल्ला बॉर्डर पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बॉर्डर बंद करने का आह्वान किया। इसके बाद अब चिल्ला बॉर्डर पूरी तरह से आवाजाही के लिए बंद हो गया है। 

भाजपा कॉरपोरेट घरानों को बेच रहीकिसानों के अधिकार : टीएमसी

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर कृषि कानूनों के जरिये किसानों के अधिकार कॉरपोरेट घराने को बेचने का आरोप लगाया है। पार्टी ने इन्हें हितधारकों से परामर्श के बिना पास कराने का आरोप लगाते हुए इन्हें क्रूर कानून बताया। पार्टी सूत्रों ने कहा कि टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात करेगा। सिंगुर में 2006 में किसानों से जमीन लेने के खिलाफ 26 दिन तक भूख हड़ताल करने वाली पश्चिम बंगाल की मुयमंत्री ममता बनर्जी ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति समर्थन जताया है।

सुको बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बोलेफ्री में किसानों का केस लड़ने को तैयार

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि वे किसानों के लिए मुफ्त में केस लडऩे को तैयार हैं। किसानों की संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक के बाद सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और एडवोकेट दुष्यंत दवे ने कहा, यदि वे किसी भी मामले को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लडऩा चाहते हैं तो मैं उनके लिए मुफ्त में केस लडऩे को तैयार हूं। मैं किसानों के साथ खड़ा हूं। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के इस प्रस्ताव का एडवोकेट एचएस फूलका ने कहा कि हम दुष्यंत दवे के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने किसानों की कानूनी रूप से मदद करने की पेशकश की।