बीजेपी अध्यक्ष शर्मा भी पहुंचे सीएम हाउस, सिंधिया ने सड़क पर दिखाई ताकत
भोपाल. उपचुनाव परिणामों के बाद एक ही महीने में तीसरी बार भोपाल पहुंचे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राजधानी की सड़कों पर अपनी ताकत दिखाई। विमानतल से लेकर सीएम हाउस तक कार्यकर्ताओं ने कटआउट और बैनर लेकर सिंधिया का विभिन्न चौक चौराहों पर भव्य स्वागत किया। पॉलीटेक्निक चौराहे पर बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा और नारेबाजी के बीच सिंधिया का स्वागत किया। विमानतल से जुलूस की शक्ल में सीएम हाउस पहुंचे सिंधिया के विशाल काफिले के कारण सड़कों पर भी अफरातफरी का आलम रहा। करीब चालीस वाहनों का काफिला लेकर सिंधिया सीएम हाउस तक पहुंचे और फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सिंधिया ने लंबी मंत्रणा की। सांसद सिंधिया के साथ तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युमन सिंह तोमर, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसौदिया, ओपीएस भदौरिया, हरदीप सिंह डंग, मुन्नालाल गोयल, जजपाल सिंह जज्जी, एंदल सिंह कंसाना, गिर्राज दंडोतिया, गिरीश शर्मा, कृष्णा घाटगे आदि थे। दोपहर तक सिंधिया बैठकों में भी शामिल हुए। दोपहर बाद वे मुख्यमंत्री के साथ शाजापुर जाएंगे, जहां विभिन्न विकास कार्यों के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
निगम-मंडलों पर भी चर्चा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ मंत्रणा की। भाजपा के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी उनके साथ थे। प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा ने सीएम चौहान और सिंधिया से लंबी चर्चा की। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में संगठन के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विस्तार से मंत्रणा की गई। निगम-मंडलों में होने वाली नियुक्तियों पर भी तीनों नेताओं में चर्चा होना है।