जुआरियों के हौंसले बुलन्द, धार पुलिस कप्तान ने कार्यवाही का दिया आश्वासन


कुक्षी. शहर के जुआरियों और अपराधियों के बीच न तो प्रशासन का ख़ौफ़ है, न ही कार्यवाही का डर। राजनीति की मंजी हुई धार के सहारे कुक्षी को हमेशा से ही अपराध के हवाले करने में अव्वल कुक्षी के अपराधी बेख़ौफ़ जुआ संचालित कर रहे हैं। 
इसी के चलते कुक्षी में अपराध बढ़ रहे हैं। क्रिकेट मैच, आईपीएल, ऑनलाइन सट्टा, नकली अवैध शराब और जुए के खुलेआम संचालन से कुक्षी क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। पूरे जिले और आस-पास के जुआरी भी जुआ खेलने सुसारी-मनावर बायपास, कुक्षी बायपास, कापसी गाँव के क्षेत्र में और भी कई खेतों में पहुँचते हैं, जहाँ हज़ारों रुपए की शराब भी उन जुआरियों को मिलती है।

जुआरियों के हौंसलें इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस-प्रशासन का कोई डर ही नहीं है। इस तरह तो कुक्षी की युवा पीढ़ी भी जुए की आग में तपकर अपना भविष्य गर्त में करने को आमादा है। सूत्रों के अनुसार इन जुए के अड्डों पर प्रतिदिन लाखों रुपये का लेन-देन होता है, हज़ारों रुपए की शराब बेची जाती है। और इन जुआ संचालकों की लंबी राजनैतिक सैटिंग इन पर कोई कार्यवाही नहीं होने देती।

अब कुक्षी सट्टे और जुए के लिए भी जिले में मशहूर होता जा रहा है। जिला प्रशासन की सक्षम दख़ल से ही कुक्षी का भाग्य सुधर सकता है अन्यथा मिलीभगत के दुष्प्रभाव कुक्षी की वर्तमान पीढ़ी को संकट में डाल देंगे।

 'हमने एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, जल्द ही कार्यवाही होगी'

- आदित्य प्रताप सिंह

पुलिस अधीक्षक- धार