भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी पर त्रिदेव ने किया मंथन

शिवराज-विष्णु-भगत की कवायद से एक-दो दिन में नई टीम आएगी नजर

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा अपनी टीम को फाइनल टच देने की कवायद में जुट गए हैं। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने अपनी संभावित कार्यकारिणी को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ लंबा मंथन किया। इस दौरान संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी साथ थे।



    प्रदेशाध्यक्ष शर्मा की टीम की घोषणा में पेंच साबित हो रहे चेहरों को लेकर क्राइटेरिया में लाने की मशक्कत दोपहर तक चलती रही। दिल्ली की हरी झंडी मिलते ही एक-दो दिन में प्रदेश कार्यकारिणी और कार्यसमिति की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है। संगठन के तीनों नेता आज सुबह ही मुख्यमंत्री निवास पहुंच गए थे। चारों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मंथन का दौर चलता रहा। सूत्रों के मुताबिक संगठन महामंत्री भगत और सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के साथ प्रदेशाध्यक्ष ने दो दिन पूर्व ही इस सूची को लेकर फाइनल दौर की लंबी चर्चा कर ली थी। इसके पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने दो दिन दिल्ली में रहकर राष्ट्रीय नेताओं को भी अपनी कार्यकारिणी में रखे जा रहे हर चेहरे का बैक ग्राउंड बता दिया था। दिल्ली और प्रदेश संगठन से चर्चा के बाद केवल मुख्यमंंत्री चौहान की सहमति के लिए मामला रुका हुआ है। आज की इस बैठक के साथ ही प्रदेशाध्यक्ष शर्मा की टीम को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी की नजरें इस बैठक पर टिकी हैं।