चीन के बॉर्डर पर जाकर करें जिहाद, ताकि देश रहे सुरक्षित: सज्जन सिंह वर्मा



भोपाल. शिवराज कैबिनेट ने मंगलवार को धर्म स्वातंत्रर्य विधेयक 2020 को अध्यादेश के रूप में मंजूरी दे दी है। अध्यादेश को मंजूर करते हुए राज्यपाल के समक्ष भेज दिया गया है। राज्यपाल के हस्ताक्षर होते ही ये कानून के रूप में लागू हो जाएगा। इस कानून को अध्यादेश के रूप में मंजूरी दिए जाने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि हमें कानून पर कोई एतराज नहीं है। समाज में जिस कानून की जरूरत है, वह कानून बनाना चाहिए, लेकिन बीजेपी का मन पवित्र नहीं है और बीजेपी इस कानून के जरिए राजनीतिक दांव पेंच खेलना चाहती है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी वालों जिहाद करना है, तो चीन की बॉर्डर पर चलो, ताकि देश सुरक्षित रहे।
    पहले शिवराज सरकार 28 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस विधेयक को पेश करने जा रही थी, लेकिन विधानसभा के कर्मचारियों और कुछ विधायकों के कोरोना संक्रमित होने के कारण विधानसभा को स्थगित कर दिया गया। विधानसभा स्थगित करने के बाद शिवराज सरकार ने तमाम जरूरी विधेयकों को अध्यादेश के रूप में कैबिनेट मंजूरी दी है। इन विधेयकों की कैबिनेट की मंजूरी के बाद राज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात कर अध्यादेश पर हस्ताक्षर का आग्रह भी किया है। राज्यपाल के हस्ताक्षर होते ही यह कानून के रूप में लागू हो जाएगा।
    इस अध्यादेश को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि लव जिहाद कानून का हम लोग विरोध नहीं करते हैं, जो समाज हित में कानून हैं, उसको लाना चाहिए। बात ये है कि बीजेपी नेताओं के मन पवित्र नहीं हैं। उन्हें लव जिहाद शब्द उछाल कर राजनीतिक दांवपेच खेलना है। भारत के संविधान में इतनी सारी शक्तियां और कई ऐसी धाराएं हैं, जिनमें तमाम शक्ति निहित हैं। धर्मांतरण कराने पर दंडित करने की धारा भी है। मैं बीजेपी वालों से कहता हूं कि जिहाद करना है, तो चीन की बॉर्डर पर चलें, वहां जिहाद करें, ताकि अपना देश सुरक्षित रहे।