सिंगल विंडो सिस्टम में सुधार की जरूरत : शिवराज

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और निवेशकों को औद्योगिक अनुमतियां देने के लिए शुरू की गई सिंगल विंडो सिस्टम के तौर-तरीके पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं सिंगल विंडो सिस्टम से संतुष्ट नहीं हूं। इसमें सुधार की जरूरत है। यह बात उन्होंने आज भोपाल जिले के बगरौदा औद्योगिक क्षेत्र में आयशर के ट्रक प्लांट का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मप्र में उद्योगों को अधिकतम सुविधाएं मिलेंगी, हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं। मप्र को देश का लॉजिस्टिक हब बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न देखा है। मप्र ने आत्मनिर्भरता के लिए रोडमैप तैयार कर उसे समय सीमा में लागू करने की पहल की है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर मप्र के लिए सुशासन , अधोसंरचना, अर्थव्यवस्था को सशक बनाने और रोजगार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आयशर प्लांट के शुभारंभ पर सीईओ विनोद अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रतिष्ठान विश्व के किसी भी प्रतिष्ठान से कम नहीं है। यह गर्व की बात है कि दुनिया में मेड इन मप्र के ट्रक पहुंचेंगे यह भी लोकल को वोकल बनाने का उदाहरण होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि बगरौदा प्लांट में आयशर कंपनी द्वारा आधुनिक तकनीक से प्रदूषण रहित इंजन विकसित किए जा रहे हैं। ध्वनि प्रदूषण नहीं होने से इस ट्रक पर बैठने पर ऐसा अहसास होता है मानों जेट में बैठे हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र पीथमपुर और मंडीदीप की तरह विकसित होगा। हम उद्योगपतियों को मित्र और सहयोगी मानते हैं। उद्योगों को भविष्य में भी सुविधाएं दी जाएंगी। निवेश प्रोत्साहन के लिए हम अच्छे उद्योगों को भी सहयोगी बनाएंगे। इससे समृद्धि के द्वार खुलेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली और संपन्न भारत का सपना पूरा होगा। इसमें उद्योगों को बड़ी भूमिका रहेगी। उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह ने कहा कि यह प्लांट 1500 करोड़ रुपए के निवेश से विकसित हुआ है। 128 हेक्टेयर में विकसित यह प्लांट भोपाल शहर से 30 किमी दूर होने से प्लांट में काम करने वाले आसानी से आ जा सकेंगे।