थाने में बोली तरन्नुम- मैंने कुछ नहीं किया

आंटी के बेटे के संपर्क में आने पर ड्रग्स के धंधे में आई



इंदौर.  माफिया से जुड़े 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तरन्नुम को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद  पुलिस पूछताछ करती रही। तरन्नुम ने पुलिस को बताया, यश के संपर्क में आने के बाद गिरोह में शामिल हुई थी। उसने कई बार नशा भी किया है। वह अधिकतर पबों में जाती थी। लड़कों के साथ नाचना गाना उसे अच्छा लगता था।
    तरन्नुम प्रीति जैन के बेटे यश के संपर्क में है। दोनों की सोशल मीडिया पर लंबी बातचीत और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने तरन्नुम को हिरासत में लिया है, लेकिन वह आरोपों से इनकार करती आई है। छोटे कपड़े पहन कर पब में जाना और वहां हाई प्रोफाइल युवकों को रिझा कर उन्हें ड्रग्स देने का काम आफीन ही कर रही थी। वह प्रीति जैन उर्फ आंटी से एमडीएमए और कोकीन लिया करती थी। इसी ड्रग्स को महंगे दामों पर दूसरे युवकों को बेच दिया करती थी। आफीन खान और उसकी रूम मेट मीरा को पुलिस ने श्रीनगर स्थित एक फ्लैट से पकड़ा था।
    बताया जाता है कि उसके शहर के कई युवकों से संपर्क हैं। ये उससे ड्रग्स खरीदा करते हैं। उसके बारे में यह भी जानकारी सामने आई है कि वह हर बार अलग-अलग लोगों के साथ पार्टी में जाया करती थी। वह शनिवार, रविवार रात को अलग-अलग पब में होने वाली पार्टियों में जाती थी। अक्सर वह एक रात में दो-तीन पब में पार्टी करने पहुंचा करती थी। ज्यादातर पब में उसकी एंट्री नि:शुल्क थी। उसके साथ पुलिस ने अंकित नामक युवक को भी गिरफ्तार किया है। अंकित भी यश जैन के ड्रग्स बेचा करता था। पहले अंकित भवरकुआं स्थित कायरों पब में बार टेंडर था। वहां से वह कुछ ड्रग पैडलरों के संपर्क में आया, जिसके बाद उसने बार टेंडिंग बंद कर ड्रग्स पैडलिंग शुरू कर दी। वह आफरीन के भी संपर्क में था।