9वीं से 12वीं तक के स्कूल अगले सप्ताह से खुलेंगे



भोपाल. मध्य प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल अगले सप्ताह से खुलेंगे। प्रदेश में फैले करोना वायरस के कारण पिछले छह माह से स्कूल बंद हैं। स्कूलों में ऑनलाइन एवं आंशिक कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। स्कूल न खुलने के कारण जहां छात्र-छात्राओं की पढाई का नुकसान हो रहा है, वहीं अभिभावक भी फीस जमा नहीं कर रहे हैं। स्कूल खोलने को लेकर सरकार का कोई स्पष्ट आदेश न होने से नाराज प्राइवेट स्कूल संचालकों ने एक दिन पहले आंदोलन का ऐलान किया था। उन्होंने स्कूल नहीं खोलने पर ऑनलाइन क्लासेस भी बंद करने की चेतावनी दी थी। इसके लिए सामूहिक घोषणा करते हए कहा कि सरकार को पांच दिन की मोहलत दी जा रही थी। एसोसिएशन ऑफ अन-एडिड प्राइवेट स्कूल मध्य प्रदेश के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज लोक शिक्षण संचालनालय की कमिश्नर जयश्री कियावत से मुलाकत की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कमिश्नर कियावत ने जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए अगले सप्ताह से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने की बात कही। हालांकि कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल खोलने पर अभी निर्णय नहीं हो सका। इस संबंध में एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि स्कूलों को खोलने एवं एक से आठवीं तक की परीक्षा के संबंध में यदि सोमवार तक कोई आदेश जारी नहीं होते हैं तो 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।