इंदौर। भाजपाकार अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा के घर हमला करने वाले 22 बदमाशों में से छत्रीपुरा पुलिस ने 11 बदमाशों को गिरातार कर लिया है। शनिवार को पंच और बदमाश सुचीन सोलंकी, सुदर्शन सोलंकी, गज्जू इंगले, करण राणा और अनमोल संधु को पकड़ा गया। सुदर्शन ने तो महेश्वर में जाकर सिर मुंडवा लिया था, ताकि कोई पहचान न सके। करण और अनमोल पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, लकी वर्मा के भी पकड़े जाने की खबर है। भाजपा नेता गोपीकृष्ण नेमा के यहां हुए हमले में उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से 22 बदमाशों की पहचान की गई थी।
पकड़े जाने के डर से सिर मुंडवाकर छिपा था बदमाश