महिला सिपाही भर्ती के लिए 155 सेमी लंबाई तय
भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए महिला आरक्षण भर्ती में ऊंचाई की सीमा कम कर दी है। अब अगली महिला आरक्षक भर्ती में 158 की जगह 155 सेंटीमीटर ऊंचाई पर महिला आरक्षकों की भर्ती होगी। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महिला आरक्षक में भर्ती की तैयारी करने वाली कुछ छात्राओं ने मुलाकात करके ऊंचाई सीमा कम करने का आग्रह किया था। जिसको देखते हुए अब सरकार ने ऊंचाई की सीमा कम कर दी है।
चार हजार कैदियों की पेरोल दो माह बढ़ी
मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है। जिसको देखते हुए जेल विभाग ने अब 4 हजार कैदियों की पेरोल बढ़ी दी है। इन कैदियों की पैरोल को 2 महीने के लिए बढ़ाया गया है। इससे पहले भी जेल विभाग कैदियों की पैरोल बढ़ा चुका है। मध्यप्रदेश के जेलों में कोरोना महामारी न फैले इसको देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।
गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि 15 महीनों की कांग्रेस सरकार सदी की सबसे भ्रष्ट सरकार है वल्लभ भवन को कांग्रेस सरकार में दलालों का अड्डा दिया था बोली लग रही थी कि कौन कितनी उगाई करेगा महिला एवं बाल विकास विभाग के कुपोषण का पैसा कांग्रेस के राहुल बाबा के कुपोषण दूर करने में लगाया सोशल वेलफेयर का पैसा गांधी वेलफेयर में जमा हो रहा था जिस तरीके से कमलनाथ ने गरीबों का पैसा लूटा उसे देखकर मोहम्मद गजनबी की याद आती है।