मिन्नतों बाद शुरू हुआ था इंदौर - दाहोद रेल प्रोजेक्ट , बजट के अभाव मे लगी रोक !

पीथमपुर मे बनी सुरंग की हालत खस्ता , बड़े हादसों की सम्भावना


इंदौर/पीथमपुर. 200 किलोमीटर इंदौर दाहोद रेल प्रोजेक्ट हुआ बंद, कारण केंद्र सरकार के पास बजट नहीं, केंद्रीय रेल मंत्रालय ने काम बंद करने के आदेश जारी कर दिए है, आदेश में रेलवे के इंदौर दाहोद प्रोजेक्ट को भी बंद किए गया है, वही पीथमपुर में बन रही 3 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड सुरंग- टर्नल- का काम भी बंद हो गया है, सुरंग का काम कर रही निर्माण कंपनी के अधिकारियों का दो टूक जवाब आदेश के बाद ही काम बंद किया गया है, सुरंग का काम बंद होने के कारण बड़ा हादसा होने की पूरी सम्भावना जताई जा रही है।



अब तक लग चुका है लागत से अधिक पैसा कुल 80 करोड़


150 करोड़ की लागत से बनाई जा रही सुरंग डेढ़ किलोमीटर बन चुकि है, जिस पर करीब 80 करोड़ खर्च हो चुका है, वही अगर सुरंग पूरी तरह नहीं बनती है तो सुरंग धसने का अंदेशा जताया जा रहा है, सुरंग में बारिश का पानी घुस रहा है ,सुरंग के ऊपर से महू नीमच मार्ग और घनी बस्ती की बसावट है, ऐसे में अगर सुरंग धस जाती है तो बड़ा हादसा होने की पूरी पूरी संभावना जताई जा रही है, वही रेल लाओ समिति और सामाजिक संगठन के लोग अब आंदोलन करने की बात कर रहे हैं।



कार्य प्रारम्भ नही होने पर रेल लाओ समिति करेगी आंदोलन : पवन जैन गंगवाल


वही इस पूरे मामले पर रेल लाओ समिति धार के केंद्रीय अध्यक्ष पवन जैन गंगवाल ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुये कह की  दाहोद इन्दोर रेल प्रोजेक्ट का काम अचानक से बंद कर दिया गया जो कि क्षेत्र के आदिवासियों का अपमान है, जबकि कोरोना महामारी के चलते दूर दराज गए आदिवासी श्रमिक वापस अपने गांव लौट चुके है, ये रेल प्रोजेक्ट का काम चलने से आदिवासियों को उम्मीद थी कि उन्हें रोजगार उपलब्ध होगा प्रधानमंत्री मोदी ने भी आश्वस्त किया था कि किसी भी कीमत में ये प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा ,जिससे क्षेत्र का विकास हो सके, वही मुख्यमंत्री चौहान एक और जहाँ अरबो रुपये से इन्दोर में मेट्रो का काम चालू करवा रहे है तो वही इस काम को कोरोना आर्थिक संकट के नाम पर बन्द किया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है जबकि पीथमपुर के पास सुरंग का कार्य रुकने से जहाँ अभी 10 फिट से ज्यादा पानी भरने लगा है, सुरंग के धसने का अंदेशा भी है अगर समय रहते ये कार्य प्रारंभ नही किया गया तो हम बड़े आंदोलन को विवश होंगे ।


पवन जैन गंगवाल
केंद्रीय अध्यक्ष रेल लाओ समिति धार



जनप्रतिनिधि करें सरकार से बात, सरकार का निर्णय गलत : डॉ. दीपक नहार 



वही इस बात की जनाकारी लगते ही सामाजिक कार्यकर्ता डॉ दीपक नहार ने कहा की की केंद्र सरकार का निर्णय गलत है ,इन्दोर से धार तक का रेल मार्ग का कार्य बहुत हद तक पूरा हो चुका है जहाँ सुरंग का भी आधे से ज्यादा का काम पूरा हुवा है ऐसे में काम बंद कर देने से जहाँ सुरंग धीरे धीरे धसने लगेगी वही 3 किलोमीटर सुरंग क्षेत्र में निवास करने वाले रहवाससियो की जिंदगी दाव पर हॉगी ओर महू नीमच राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है, जब 100 करोड़ की लागत लग चुकी है तो 50 करोड़ की लागत लगा कर इस काम को पूर्ण करना चाहिए ताकि शासन को नुकसान न हो जनप्रतिनिधि को चाहिए कि सरकार से इस विषय मे चर्चा कर कार्य चालू करवाये...


-डॉ दीपक नहार /धार
सामाजिक कार्यकर्ता /धार