अंबाला बॉर्डर पर हरियाणा में दाखिल हुए किसान, पुलिस पर पथराव, हुआ लाठीचार्ज नई दिल्ली। एजेंसी


नई दिल्ली. दिल्ली कूच कर रहे किसानों का प्रदर्शन अंबाला-परियाला बॉर्डर पर आक्रामक हो गया है, यहां किसानों ने बैरिकेडिंग को उखाड फेंका है, जिसके बाद किसानों पर पानी की बौछार की जा रही है, आंसू गैस के गोले छोडे गए हैं। किसानों के प्रदर्शन के कारण मेट्रो को भी बंद रखा गया है। अंबाला पटियाला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने कुछ ट्रकों को खड़ा किया है, ताकि किसान आगे ना आ सके. लेकिन अब किसानों ने उसी ट्रक को तोड़ना शुरू कर दिया और धक्का देकर आगे किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने फिर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और पानी की बौछार की जा रही है. किसानों की ओर से पलिस पर पथराव किया गया है। अंबाला पटियाला बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में टकराव जारी है. किसानों ने जबरन हरियाणा सीमा में प्रवेश कर लिया है. जिसके बाद पलिस ने लाठीचार्ज किया है। किसान अब अपने ट्रैक्टर पर चढ़कर जबरन आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।


पुलिस दोबारा छोड़ रही आंसू गैस के गोले


पटियाला के शंभू बॉर्डर पर पुलिस इस वक्त प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है।जिससे कुछ भगदड़ मच गईहा बालाकि इन सबके बावजूद किसान वहिए और कह रहे हकिमले पुलिस के वॉटर कैनन का पानी खत्म हो जाए लेकिन हम आओढ़कर रहेंगे।


किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है : प्रियंका


किसानों के प्रदर्शन पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, येस नेता पियंका गांधी वाड़ा ने ट्वीट कर लिया कि किसानों से समर्शन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उनपर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है। किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं।


एमपी में 8 लाख करोड़ का बैंकिंग कामकाज बाधित


राष्ट्रपति के भोपाला अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए), अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईसीओए) और भारतीय बैंक कर्मचारी महासंघ द्वारा आज ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में शामिल होने भोपाल सहित मध्यप्रदेश 10 सार्वजनिक क्षेत्रों के साढ़े7 हजार बैंक शाखाओं में कनीब 8 लाख करोड़ स्पाएका बैंकिंग व्यवसाय प्रभावित होने की संभावना है। कामरेड वी.के.शर्मा के अनुसार कारोबार सुगमता के नाम पर लोकसभा नेबल में तीन नए श्रम कानून पारित किए हैं। वह पूरी तरह से मना कॉरपोरेट के हित में है। करीब 75 प्रतिशत कर्मचारियों को श्रम कानूनों के शर्मा दायरे से बाहर कर दिया गया है और नए गुजरात कानूनों के तहत उनके पास कोई के साथ विधिक संरक्षण नहीं है। आज 9 में6 अवसर बैंक अधिकारी-कर्मचारी संगठन इस देश हड़ताल के समर्शन में कलमबंदशुरुआत हड़ताल पर है। एआईबीईए भारतीय संविधान स्टेट बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक था। के कर्मचारियों को छोड़कर लामा में लागू सभी बैंककर्मचारियों का प्रतिनिधित्व भीम करने वाली संस्था है।