कोरोना को हराने शिवराज नगर भ्रमण पर

तीन फीट की दूरी से लोगों से मिले, बंधाया ढांढस, किया नमस्ते बोले- कोई घबराए नहीं, डरे नहीं, लड़ेंगे-जीतेंगे, मैं आपके साथ हूं



भोपाल प्रदेश में कोरोनापॉजीटिव लोगों की लगातार बढ़ती संध्याकेबीच मुख्यमंत्री शिवाज सिंह चौहान आज लॉकराउन के दौरान भोपाल की सड़कों पर उतरे और लोगों को हिम्मतबंबाईवेशनके कई हिस्सों में पहुंचे और सजीवतों, किराना दुकान, मेडिकल शॉप संचालकों पेलेल पंप जैसी अत्यावश्यक सेवाएं दे रहे लोगों के सीव पहुंचे और उनसे बातचीत की। मों की खिड़कियों से झांक रहे और लरियों में बडे लोगों का म्होंने बय ठाकर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने सभी से कहा किधबराने की जमत नहीं है। कोरोनासे लड़ेंगे और जीतेंगे। कोटना के चलते लॉकटाउनका सामना कर रहे तनके बलातजानने के लिए मुख्यमंत्री चौहानकरीब पौन 12बजे74बंगलेखित अपने बंगले से निकल सीये बिहान मार्केट पहुंचे। उन्होंने वहां लगने वाले सरली बाजार में चलतों पर बैठकर सजी खेव और खरीद रहे लोगों चर्चा की। करीब 10 मिनट वहां कई दुकानदारों से चर्चा करने के बाद वे बंसल अस्पताल के सामने बोले वे मेडिकल स्टोर पहुंचे। यहां प्रहोंने स्टोर संचालकों से बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री कोलार तिराहे पर काली मंदिर चौराहे पर पहुंचे। वहां ने दुकानदारों और वहां सामानते रहे लोगों से बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री का कापिताकोलार की तरफ गया। मुख्यमंत्री ने वहां सर्वधर्मए सेक्टर के बाद सीमाकंनके सामने स्थित पेट्रोल पंप पर एक बार पुनःउतरे और पेट्रोल पंप कर्मियों से चर्चा की। इसी दौरा उन्होंने दैनिक सव यसप्रेस से भी चर्वाकी और वाकिग अपीलकरने प्रारा हूं कि कोई धाराए नही, मैं उनके साथ ही नागरिक बस घरों में रहीम वह देशाने निकला हूं कि किसी को किसी प्रकार की कोई कठिनाई तो नर्स आरसी। वैसे हमनेोल फ्री नंबर 104 और 181 सार्वजनिककर रखे हा जिसे भी जो परेशानी होक इन नंबरों द्वारा हमें बता सकता है। सज वाले और मेडिकल दुकान वालों से बातचीत की। इसके बाद गंधविनी, बंजारी और नयापुरा पहुंचे और यहां दुकानदारों और आम जनता को भरोसा दिलाया कि कोना के खिलाफ इस युद्ध हम जीतेंगे।