नागदा। कोरोना जैसी बीमारी से निपटने के लिए शनिवार को सर्र्किट हाउस पर पूर्व केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सुल्तानसिंह शेखावत ने एसडीएम आरपी वर्मा को एक लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई। इस अवसर पर एसडीएम आरपी वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा कराने के साथ स्थानीय व्यक्तियों की मदद के लिए दानदाताओं को आगे आना चाहिए। जिसके लिए तहसीलदार विनोद शर्मा को अधिकृत किया गया। जिसका हिसाब सार्वजनिक किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पप्पु खंडेलवाल ने 51 हजार रुपए की राशि एसडीएम वर्मा को भेंट की। होटल रंगोली के संचालक मोतीसिंह शेखावत ने एसडीएम को आश्वासन दिया कि दस दिनों बाद होटल का स्टाफ नागरिकों की सेवा नि:शुल्क भोजन के माध्यम से करेगी, जिसकी सभी तैयारियों होटल मैनेजर विष्णु मीणा के मार्गदर्शन में कर ली गई है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों के लिए होटल के 30 कमरे सदैव उपलब्ध रहेंगे। गौरतलब है कि अभी तक एसडीएम के समक्ष 2 लाख 21 रु का कोष जमा हो गया।
पूर्व केबिनेट मंत्री शेखावत ने एक लाख रुपए भेंट किए