दो पैनल के बीच यशलहा, जोशी, पंडित चुनावी मैदान मे

इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर इस बार दो पैनल के बीच स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में कोषाध्यक्ष पद के लिए धर्मेश यशलहा और कार्यकारिणी के लिए जगदीश जोशी 'प्रचण्ड' व एल. के.पंडित ने भी चुनावी मैदान में अपनी दमदार दावेदारी की है। विगत 40 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय श्री यशलहा मध्यप्रदेश से एकमात्र नेशनल बैडमिंटन रेफरी है।लगभग 25 सालों से बैडमिंटन की कोचिंग दे रहे धर्मेश ने भास्कर, प्रभात किरण सहित कई समाचार पत्रों में खेल पत्रकारिता पर फोकस किया।वे स्वंय के संपादन में स्मेश नामक मासिक पत्रिका का भी प्रकाशित कर रहे है।



कार्यकारिणी पद के उम्मीदवार जगदीश जोशी 'प्रचंड' पिछले 27 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय होकर पत्रकार हितों के लिए संकल्पित है। वर्ष 92 में दैनिक दोपहर से अपनी पत्रकारिता शुरू करने वाले श्री जोशी वर्तमान में भोपाल से प्रकाशित सच एक्सप्रेस के इंदौर संस्करण के संपादक है व खबर भड़ास डॉट कॉम वेबसाइट में समूह सम्पादक है। देश प्रदेश के पत्रकार संगठनो में विभिन्न पदों पर दायित्व निभा रहे श्री जोशी ने वर्ष 2011 में प्रदेश के सभी जिलों में पत्रकार चेतना यात्रा के माध्यम से पत्रकारों के अधिकार,सुरक्षा को लेकर शासन को अवगत कराया।



कई पत्रकार खासकर ग्रामीण पत्रकार बंधुओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग किया
कार्यकारिणी के दूसरे उम्मीदवार एल.के.पंडित भी पिछले 25 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं।विभिन्न सामाजिक कार्यो में जुड़े पंडित जी वर्तमान में तत्काल टाइम्स नामक यूट्यूब चैनल का संचालन कर रहे हैं।

इंदौर प्रेस क्लब का चुनाव 8 को, इनके बीच है कड़ी टक्कर


इंदौर प्रेस क्लब के त्रैवार्षिक चुनाव की तिथि नजदीक आते ही सभी उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं
इंदौर प्रेस क्लब के त्रैवार्षिक चुनाव की तिथि नजदीक आते ही सभी उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं। रविवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था, जिसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की गई। नाम वापसी के पश्चात जो तस्वीर उभरकर सामने आई है, उसके हिसाब से अध्यक्ष पद के लिए अरविंद तिवारी और नवनीत शुक्ला के बीच सीधा मुकाबला होगा।
वर्तमान में क्लब की कमान अरविंद तिवारी के पास है, जबकि नवनीत शुक्ला महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इस बार महासचिव पद के लिए हेमंत शर्मा एवं कीर्ति राणा मैदान में हैं। दोनों ही पत्रकारिता में लंबा अनुभव रखते हैं। राणा इस वक्त इंदौर से प्रकाशित दैनिक 'प्रजातंत्र' में सिटी एडिटर के तौर पर पदस्थ हैं। वहीं, उपाध्यक्ष पद की दौड़ में दीपक कर्दम, प्रदीप जोशी, संजय लाहोटी, ठाकुर भारती और विकास दवे शामिल हैं। जबकि सचिव की जिम्मेदारी उठाने के लिए अभिषेक मिश्रा, महेंद्र सिंह सोनगिरा और सोनू यादव अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद के लिए धर्मेश यशलाहा,  कमल कस्तूरी,  पंकज शर्मा और संजय त्रिपाठी प्रत्याशी हैं। कार्यकारिणी में महिला प्रतिनिधि के रूप में जगह पाने के लिए प्रियंका पाण्डे और नाज पटेल मैदान में हैं। वहीं, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें अभय तिवारी, अजय पौराणिक, अजीज खान, अंकुर जायसवाल, आकाश धौलपुरे, धीरज दुबे, जगदीश जोशी, प्रवीण बरनाले, राहुल वावीकर, लक्ष्मीकांत पंडित, करिश्मा कोतवाल, लोकेंद्र सिंह थनवार, विपिन नीमा और विजय प्रकाश भट्ट चुनाव शामिल हैं।
मतदान 8 मार्च को होगा और उसके कुछ ही देर बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। इस चुनाव के लिए सुरेंद्र कुमार वर्मा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जबकि सर्वश्री जय हार्डिया, सौरभ मिश्रा, संजय जैन, राजेश जोशी सहायक निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।