लाफ्टर फेम चिराग देर रात्रि तक श्रोताओं को गुदगुदाया


नागदा।  नगरपालिका द्वारा चंबल तट पर आयोजित महाशिवरात्री मेेले में रविवार रात को लाफ्टर कलाकार चिराग विधवानी वजूनियर जॉनी लीवर ने देर रात्रि तक श्रोताओं को गुदगुदाया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासक एसडीएम आरपी वर्मा, सीएसपी मनोज रत्नाकर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, बबलु गुर्जर, पार्षद प्रमोदसिंह चौहान, ओमप्रकाश मौर्य ने किया। पंडित युजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा पुराने गीतों की सुरमधुर प्रस्तुतियां दी, वहीं पाईजन डंास ग्रुप के कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत एकल व समूह नृत्य की प्रस्तुति से श्रोताओं का मनमोह लिया। मेला अधिकारी बसंतसिंह रघुवंशी के अनुसार मंगलवार की रात्रि मेले में आशा वैष्णव की भजन संध्या का आयोजन होगा। सफल बनाने की अपील ललितदास पंथी, राकेश पंवार, मनोजसिंह पंवार, कुशलपालसिंह यादव, बलराम चौहान, सचिन वर्मा, महेश खत्री, संगीता बरागी, सुमित्रा शर्मा, प्राची श्रीवास्वत, पवित्रा बैरागी, सोनू चंद्रावत, ललितदास पंथी, राकेश पंवार, भवगती योगी, मोहन वर्मा, झि मी खान, संदीप चौहान, भगवती योगी, उमेश मीणा आदि ने की है।