नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो अपने सामान के साथ एयरपोर्ट पर खड़ी नजर आ रही हैं. तस्वीर देखकर आपको शायद लगे कि इसमें ऐसा क्या खास है. लेकिन जब आप तस्वीर के साथ लिखा कैप्शन पढ़ेंगे तो आपको माजरा समझ में आता है. नीना गुप्ता ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- जब तीन बार आईडी देखा जाता है तो समझ में आ जाता है कि बेबी अभी तुम फेमस और सक्सेसफुल नहीं हुई हो.
नीना की इस तस्वीर को हजारों बार लाइक किया गया है और कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपने विचार लिखे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैम आमतौर पर पासपोर्ट और आईडी कार्ड में इंसान की फोटो जवानी की होती है. आपके केस में मामला थोड़ा उल्टा हो जाता है. यही वजह है कि वो लोग बार-बार चेकिंग करते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- मैम ये हमारी जिम्मेदारियों में से एक है.
वो लोग अपनी ड्यूटी कर रहे हैं
एक यूजर ने लिखा- आप जाहिर तौर पर एक सेलेब्रिटी हैं मैम लेकिन सिक्योरिटी गेट्स पर खड़े लोग अपनी ड्यूटी कर रहे हैं इसीलिए वो हर चीज को कई बार चेक करते हैं. तमाम यूजर्स ने नीना गुप्ता को फेमस और बहुत ही कामयाब अदाकारा कहा है. फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में नीना गुप्ता के काम की ढेरों लोगों ने कमेंट बॉक्स में तारीफ की है.