डिस्ट्रीब्यूटरो की संस्था ने किया अब एक आगाज़


इंदौर/नीमच-


लगभग डेढ़ साल से न्यायिक प्रक्रिया में होकर अपनी लड़ाई लड़ रहे फ़्यूचर मेकर कम्पनी के सीएमडी राधेश्याम के समर्थन में ही नही मैदानी लड़ाई में भी सहयोग करने के उद्देश्य से फ़्यूचर मेकर डायरेक्ट सेलर्स सेवा समिति ने मैदान संभाल लिया है।
इसी सेवा समिति ने सेवा और संघर्ष का माद्दा लेकर अब अपने "भगवान"  कहे जाने वाले राधेश्याम को बाहर निकालने का बीड़ा उठाते हुए  मैनेजमेंट का सहयोग करना शुरू कर दिया है इसी तरमतमय में नीमच में 10 फरवरी को पहली बैठक आहूत की गई जिसमें मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, जम्मू कश्मीर से लोगो ने सहभागिता की।सभी ने एक जुट होकर नीमच के मामले से संबंधित लोगो की समस्या, परेशानी को समझने और राधेश्याम जी की मंशा को लेकर गहन विचार विमर्श किया और एक सकारात्मक हल निकाला।
संस्था के प्रमुख राजेंद्र शर्मा, जोगिंदर गिल,विकास सारंगपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक कम्पनी सीएमडी को न्यायालय से राहत नही मिलती है संस्था आंदोलन जारी रखेंगी।
नीमच को लेकर भी एक सकारात्मक परिणाम आ गया है जिसमें आवश्यक खानापूर्ति आने वाले 10 दिन में पूर्ण कर ली जाएगी।
मीटिंग में मैनेजमेंट की ओर से भी भाग लिया गया
संस्था प्रमुख राजेंद्र शर्मा जोगिंदर गिल,विकास ने देश भर से आए डिस्ट्रीब्यूटर के साथ साथ जगदीश जोशी "प्रचंड",भूषण चौधरी, विनोद माली का भी आभार माना