रुद्रप्रयाग में स्थित 'त्रियुगी नारायण' एक पवित्र जगह है, माना जाता है कि सतयुग में जब भगवान शिव ने माता पार्वती से विवाह किया था तब यह 'हिमवत' की राजधानी था। इस जगह पर आज भी हर साल देश भर से लोग संतान प्राप्ति के लिए इक_ा होते हैं और हर साल सितंबर महीने में बावन द्वादशी के दिन यहां पर मेले का आयोजन किया जाता है। रुद्रप्रयाग में स्थित 'त्रियुगी नारायण' एक पवित्र जगह है, माना जाता है कि सतयुग में जब भगवान शिव ने माता पार्वती से विवाह किया था तब यह 'हिमवत' की राजधानी था। इस जगह पर आज भी हर साल देश भर से लोग संतान प्राप्ति के लिए इक_ा होते हैं और हर साल सितंबर महीने में बावन द्वादशी के दिन यहां पर मेले का आयोजन किया जाता है। मान्यता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए त्रियुगीनारायण मंदिर से आगे गौरी कुंड कहे जाने वाले स्थान माता पार्वती ने तपस्या की थी जिसके बाद भगवान शिव ने इसी मंदिर में मां से विवाह किया था। कहते हैं कि उस हवन कुंड में आज भी वही अग्नि जल रही है।
त्रियुगी नारायण यहीं हुआ शिव-पार्वती का विवाह