महिला कांग्रेस नेत्री शायदा एवं पत्रकारों ने उठाई थी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की मांग

 


मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य को मिली एक साथ 3 डॉक्टरों की सौगात


मेघनगर||


फारुख शेरानी


मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  काफी लंबे समय से डॉक्टरों की कमी के कारण जूझ रहा था। यहां पर मेघनगर विकासखंड के 111 गांव के मरीज स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए मेघनगर सरकारी हॉस्पिटल का सहारा लेते हैं ।जहां पर मात्र एक डॉक्टर होने की वजह से कई बार मरीजों की लंबी लाइनें लग जाती है। कई बार शव परीक्षण के लिए परिजनो को घंटों इंतजार करना पड़ता है। इन सब के पीछे एक ही कारण था कि दिनभर 250 ओपीडी होने वाले इस अस्पताल में एक ही डॉक्टर का होना पूर्व में भारतीय पत्रकार संघ द्वारा प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को लिखित में पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री के झाबुआ आभार सम्मेलन के दौरान मेघनगर की कांग्रेश सेवादल जिला अध्यक्ष महिला नेत्री शायदा  भाबर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहे डॉक्टरों की कमी से अवगत कराया जिसके बाद मुख्यमंत्री के तत्काल आदेश पर कुछ दिनों के लिए महिला चिकित्सक सीता काग को  मेघनगर,रायपुरिया 3 -3 दिन के लिए अटैच किया गया एवं  स्वास्थ्य संचनालय भोपाल के आदेश क्रमांक 2403 में श्री कैलाश मंडलोई सर्जरी विशेषज्ञ , डॉक्टर दीपक अवस्था एम डी मेडीसीन, डॉक्टर प्रतिभा जमरे डी. जी. ओ. उक्त तीनों डॉक्टरों को जिला चिकित्सा बड़वानी से मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवपद स्थापना की गई। जल्द ही उक्त डॉ अपना कार्यभार संभाल कर स्थानीय मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देकर लाभान्वित करेंगे।उक्त खबर नगर के समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब अपना उत्सव समिति पत्रकार संघ साईं चौराहा मित्र मंडल गणेश महिला मंडल द्वारा महिला नेत्री एवं पत्रकारों की इस पहल की सराहना की गई एवं डॉक्टरों की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया गया।