जिस्मफरोशी के लिए सुनसान सड़कों पर विदेशी युवतियों की मंडी!


दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली के कुछ सुनसान इलाकों में खड़ी होकर जिस्मफरोशी करने वाली विदेशी महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने मुहिम शुरू की है, जिसके जरिए गलत तरीके से भारत में ठहरी युवतियों को उनके मूल देश में भेजे जाने की कवायद है। हौज खास गांव, अधचिनी, एम्स जैसे दक्षिणी जिलों के कई इलाकों से पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद जिला पुलिस ने एफआरआरओ के साथ मिलकर अभियान छेड़ा है। पुलिस को शिकायत थी कि युवतियां कथित तौर पर जिस्मफरोशी कर रही हैं।
पुलिस ने 29 विदेशी मूल की युवतियों को हिरासत में लेकर निर्मय छाया में भेज दिया है, तो वहीं उन युवतियों को 24 घंटे के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को कई शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें स्थानीय लोगों को युवतियों के क्रिया-कलाप से परेशानी हो रही थी। कई मामलों में युवतियों के द्वारा जिस्मफरोशी की भी सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने औचक निरीक्षण शुरू किया। रविवार की रात महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पुलिस ने अभियान चलाया, जिसमें सुनसान इलाकों में खड़ी विदेशी युवतियों से पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार, युवतियों से वहां खड़े होने का कारण पूछा गया है, तो वहीं उनके भारत में मौजूद होने के दस्तावेज भी मांगे गए। हालांकि वह जब कोई दस्तावेज नहीं मुहैया करा सकी तो उनको निर्मल छाया में भेज दिया गया।
एफआरआरओ के नियमों के अनुसार युवतियों को 24 घंटे का समय दिया गया है, जिस समय अंतराल में दस्तावेज न देने पर उनको डिपोर्ट कर दिया जाएगा। जिला पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने मुहिम की पुष्टि करते हुउए कहा कि पुलिस अवैध तरीके से देश में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ समय-समय पर अभियान छेड़ती रहती है, यह उसकी अभियान का हिस्सा है। पुलिस आगे भी जरूरत महसूस होने पर ऐसे अभियान चलाएगी।