दैनिक सच एक्सप्रेस के संपादक जगदीश जोशी ने चिटफंड कंपनियों के द्वारा लोगों को ठगे जाने की विशेष सूचना विधायक मनोज चावला और पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोद जी को दी|
आलोट । सोशल मीडिया के कारण प्रिंट मीडिया प्रभावित जरूर हुआ है लेकिन लिखित दस्तावेज के रूप में समाचार पत्रों की महत्ता अब भी बनी हुई है मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वचन दिया है पत्रकार सुरक्षा कानून जरूर लागू होगा।मसौदा तैयार किया जा रहा है आपके अधिकारो के लिए सरकार कटिबद्ध है उक्त बात राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत तहसील आलोट के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन व कार्यशाला में उपस्थित प्रदेश भर के पत्रकारों को संबोधित करते हुए आलोट विधायक मनोज चावला ने कही।
श्री चावला ने कहा कि आलोट प्रेस क्लब को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी इस हेतू पत्रकार आवश्यक कार्यवाही करे। डीआईजी गौरव राजपूत ने कहा कि पत्रकार के पास बेहतर सूचनाए होती है जो कई मामलों में पुलिस के लिए काम आती है पत्रकार आर सी चौहान ने पत्रकारों की सुरक्षा और बीमा राशि को लेकर सवाल उठाया।पूर्व विधायक श्री गेहलोत ने वर्तमान विधायक द्वारा प्रेस भवन की घोषणा पर सहयोग करने की बात करते हुए कहा कि पत्रकार की नजर तिरछी होती है जो बोलती है सच बोलती है दैनिक सच एक्सप्रेस इंदौर संस्करण के संपादक जगदीश जोशी "प्रचण्ड" ने मोर्चा के द्वारा विगत 28 वर्षों से पत्रकार हितों को लेकर किये गए प्रयासों की सरहाना करते हुए महानियंत्रक के सी यादव का आभार व्यक्त किया।
दैनिक आम परिवर्तन (नीमच )के संपादकर विमल जैन ने भी वर्तमान में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।कार्यक्रम में ई एनएन के पत्रकार भगवान वसंत, दैनिक सच एक्सप्रेेेस की पत्रकार दीपिका प्रजापत, लोकहित खबर के उप संपादक पंकज परमार ,वीर प्रसाद तोमर व अन्य का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया ,कार्यक्रम में महानियंत्रक के सी यादव, मिश्रीलाल सोलंकी संभागीय अध्यक्ष प्रोफेसर देवेंद्र कुमार शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश जांगलवा आलोट सुनील चोपड़ा प्रेस क्लब अध्यक्ष नीलेश जांगलवा प्रेस क्लब सचिव रामचंद्र शर्मा तहसील अध्यक्ष ताल राजेंद्र सिंह चौहान प्रदेश सचिव एवं सदस्य फिरोज शाह कपिल जंगलवा निहारिका निगम अनिल राव ने आभार माना दैनिक सच एक्सप्रेस की पत्रकार दीपिका प्रजापत सम्मानित लोकहित खबर के उप संपादक पंकज परमार सम्मानित समारोह में उपस्थित पत्रकार गण|