ऑपरेशन माफिया क्लीन तहत भूमाफिया बब्बू, छब्बू, न्याय नगर संचालक नितिन सिद्ध व अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज


इंदौर। ऑपरेशन माफिया क्लीन तहत भूमाफिया बब्बू, छब्बू, न्याय नगर संचालक नितिन सिद्ध व अन्य के विरुद्ध प्लॉटों पर धोखाधड़ी पूर्वक कब्जा कर विक्रय करने संबंध में दर्ज प्रकरण में फरार आरोपी इमरान, समीर व अकरम शेख पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में। प्रकरण में आरोपी बब्बू उर्फ सुल्तान पूर्व में गिरफ्तार तथा पुलिस रिमांड पर, प्रकरण में शेष आरोपीयों की तलाश जारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन मिश्र द्वारा भूमाफियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य में पुलिस अक्षीक्षक जिला इंदौर (पूर्व) युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पूर्व) (जोन-02) शैलेन्द्र सिंह चौहान तथा नगर पलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना एस.के.एस तोमर के मार्गदर्शन में अन्य आरोपी थाना खजराना की गिरफ्त में।



घटना इस प्रकार है की दिनांक 14 दिसंबर 2019 को न्याय विभाग कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक एवं प्रशासक श्री के.के जमरे द्वारा थाना उपस्थित होकर एक लेखी आवेदन इस आशय से प्रस्तुत किया कि बब्बू, छब्बू, अकरम शेख, इमरान, समीर शेख एवं संस्था संचालक नितिन चंपालाल सिद्ध द्वारा संस्था के भू-भागों का पंजीयन तथा संस्था का रिकार्ड खुर्दबुर्द कर एवं संस्था की भूमि पर धोखाधड़ी कर प्लॉटों पर कब्जा कर विक्रय कर व संस्था भूमि पर अवैध कब्जे को प्रोत्साहित किया गया है। उक्त संबंध में आरोपीगण (1)बब्बू उर्फ सुल्तान पिता शेख चांद नि.59,कादर कालोनी खजराना इंदौर (2)छब्बू उर्फ साबीर उर्फ शब्बीर पिता नन्हें खान नि.204/3,जूना रिसाला इंदौर हाल निवासी खजराना इंदौर (3)अकरम शेख (4)इमरान (5)समीर शेख व (6)संस्था संचालक नितीन सिद्ध  के विरुद्ध अपराध धारा 420 ,467,468,471,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिये गये। इसी परिप्रेक्ष्य में मुखबिर सूचना पर से प्रकरण के अन्य आरोपीगण इमरान पिता शेख चांद उम्र 38 साल निवासी 19, न्यू खिजराबाद कॉलोनी खजराना इंदौर,  समीर पिता मूसा खान उम्र 48 साल निवासी 16, शराफत नगर खजराना इंदौर तथा  अकरम पिता अहमद खान उम्र 46 साल निवासी 331/2, गीता चौक पाटनीपुरा इंदौर को थाना क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। 
आरोपीगणों से प्रकरण संबंधी पूछताछ जारी है तथा जिनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय पुलिस पेश किया जा रहा है। प्रकरण में अन्य आरोपी छब्बू उर्फ साबीर उर्फ शब्बीर पिता नन्हें खान नि.204/3,जूना रिसाला इंदौर हाल निवासी खजराना इंदौर तथा संस्था संचालक नितीन सिद्ध  सरगर्मी की तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह दण्डोतिया व अन्य की सराहनीय भूमिका रही।