ऑनलाइन सेक्स रैकेट का फलता फूलता कारोबार   इंदौर सहित धार्मिक नगरी उज्जैन में गिरोह सक्रीय    वेबसाइट  व्हाटसअप नंबरों से ग्राहकों की तलाश

 


इंदौर-  मध्यप्रदेश में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर संचालित वेबसाइट पर फैला हुआ है जिस्म फरोशी का गंदा व्यापार इस वेबसाईट के तार प्रदेश के अलग अलग शहरों से जुड़े हुए है जहाँ प्रत्येक शहर का एक  सर्विस प्रोवाइडर व्हाटसअप पर सक्रिय होकर ग्राहकों की खातिरदारी करने में जुटे है, पड़ताल में यह तथ्य सामने आया है की यह पूरा गोरखधंधा व्हाटसअप से संचालित किया जा रहा है जिस पर पुलिस की निगाह अब तक नही पहुँची है, जब वेबसाइट से धार्मिक नगरी उज्जैन के सर्विस प्रोवाइडर पर संपर्क साधा तो उक्त नंबर से एक चोकाने वाली जानकारी हासिल हुई क्षेत्रीय सर्विस प्रोवाइडर ने सबसे पहले व्हाटसअप मेसेज पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकेशन की जानकारी मांगी रिप्लाय में लोकेशन उज्जैन लिखते ही एक मैसेज और प्राप्त हुआ जो जिस्म के साथ अय्याशी करने के बदले चुकाने वाली धनराशि का टैरिफ प्लान था जिसमे सिंगल शॉट 1 घंटा 3000 रुपये डबल शॉट 2 घंटा 6000 रुपये तथा पूरी रात 8000 प्रति व्यक्ति का पूरा प्लान देखते ही देखते व्हाटसअप पर आ गया प्लान में प्रोवाइडर द्वारा बताया गया कि 50% रुपया ऑनलाइन भेजना होगा पेमेंट ट्रांसफर का स्क्रीन शॉट भेजते ही आपको काल गर्ल की लोकेशन नंबर दे दी जायेगी पेमेंट के लिये बकायदा एस बी आई ब्रांच उज्जैन के खाता नंबर भी सर्विस प्रोवाइडर द्वारा उपलब्ध करवाए गए । जब प्रतिनिधि ने सर्विस प्रोवाइडर से लड़कियों के फोटो की डिमांड की गई तो फेसबुक इंस्टाग्राम से चुराए गए फ़ोटो को व्हाटसअप पर उपलब्ध कराते हुए किसी एक लड़की को चयन करने को कहा गया। जब सर्विस प्रोवाइडर से पूछा गया कि 50% रुपया ऑनलाइन ट्रांसफर कर देने के बाद आपकी सर्विस का लाभ मिलेगा इस बात की क्या ग्यारंटी है तब जानकारी मिली की हमारी सर्विस 100% सेफ है हम पिछले 4 वर्षों से इस सर्विस को प्रदान कर रहे है हमारे पास पूरे देश मे हाई प्रोफाइल हाउसवाइफ कॉलेज गर्ल तलाकशुदा सुंदर महिलाए उपलब्ध है हमारा फ्रोडिंग का कार्य नही है।


जानकारी सत्य और सटीक है यहाँ तक कि बातचीत के बाद हमने वेबसाइट पर अंकित अन्य नंबरों पर भी संपर्क साधा जहाँ से वैसा ही इन्फॉर्मेशन प्राप्त हुआ जैसा कि उज्जैन के इस सर्विस प्रोवाइडर ने प्रदान की है इस मामले की जानकारी पुलिस को भी है लेकिन संरक्षण और मोटी बंदी के चलते ऐसे लोगो पर कार्रवाई करने से पुलिस कतराती है मामला वेबसाइट और व्हाटसअप से संचालित है इसलिये प्रथम दृष्टया यह प्रकरण सायबर सेल के अधिकार क्षेत्र का है।संपूर्ण जानकारी नंबर उपलब्ध है इस गिरोह का एक बड़ा नेटवर्क मध्यप्रदेश भी संचालित है जिसमे उत्तर प्रदेश झारखंड के कई जिस्म के धंधे के दलाल उज्जैन की बाबा महाकाल की नगरी के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों शहरो में सक्रिय है।