इंदौर
जीतू सोनी के अवैध साम्राज्य के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, इंदौर को स्वच्छ के साथ सुरक्षित शहर भी बनाएंगे। माफियाराज को पूरी तरह खत्म करेंगे। 100 ई रिक्शा के शुभारंभ पर उन्होंने कहा, आप समझ गए होंगे, मेरा इशारा किस तरफ है। जब उनसे अगले कदम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, आगेे की कार्रवाई इंदौर का प्रशासन ही तय करेगा। उधर, ऑपरेेशन क्लीन के तहत जीतू सोनी के खिलाफ प्लॉट पर कब्जे और धमकाने के दो और केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस द्वारा बनाई गई विशेष सेल को सात नई शिकायतें भी मिली हैं।
एक लाख के इनाम की स्वीकृति नहीं मिली, अब तक 32 केस
जीतू सोनी पर एक लाख के इनाम को सरकार की स्वीकृति नहीं मिली। वहीं उसके खिलाफ लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए पुलिस ने उसकी गुंडा फाइल तैयार कर ली है। पुराने 13 मिलाकर उस पर अब तक 32 केस दर्ज हो चुके हैं। एसएसपी द्वारा बनाई गई विशेष शिकायत सेल के पास पहले ही दिन 7 मामले आए हैं।सेल प्रभारी एएसपी अमरेंद्रसिंह के अनुसार, उज्जैन के एक युवक ने अखबार में अनर्गल बातें लिखकर बदनाम करने की शिकायत की है। एक युवक ने होटल माय होम और ओटू में किए गए काम का 5 लाख रु. का भुगतान नहीं करने की शिकायत की है। पश्चिम बंगाल से आए एक युवक ने माय होम से छुड़ाई गईं युवतियों में से एक को अपनी पत्नी बताया है।
मुंबई में मिले 3 बार, दुबई कनेक्शन भी तलाश रहे
पुलिस जांच में मुंबई में जीतू के तीन बार और मिले हैं। दुबई में उसके कुछ बड़े शेख से भी संबंध के सुराग मिले हैं। उधर, निगम ने उसकी 23 अन्य संपत्तियों की भी जानकारी निकाली है। इन संपत्तियों में किस प्रकार की अनियमितताएं हैं, उनकी जांच की जा रही है। शांतिकुंज की कोठी पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। प्रशासन को आशंका है, सोनी ने अधिकतर संपत्तियां धमकाकर ली हैं। इनकी रजिस्ट्री में स्टाम्प चोरी की भी जांच की जा रही है।