*कल लोकस्वामी का खुलेगा ताला,कामकाज कर सकेंगे पत्रकार*
पंकज परमार
इंदौर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने आज शाम एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा से मुलाकात की थी।
लोकस्वामी अखबार से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के बाद एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि जांच के चलते सील किया गया लोकस्वामी अखबार का दफ्तर कल सुबह खोल दिया जाएगा और पत्रकार व कर्मचारी वहां काम कर सकेंगे।
एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी पत्रकार के खिलाफ बिना उनकी जानकारी के कोई प्रकरण दर्ज नहीं होगा और यदि उन्हें इस बारे में कोई भ्रमित करने की कोशिश करे तो उसकी जानकारी वे तत्काल प्रेस क्लब अध्यक्ष या महासचिव को देवें। टीम प्रेस क्लब में एसएसपी के समक्ष 2 दिन पूर्व हुई कार्रवाई के दौरान फोटो जर्नलिस्ट साथियों के साथ मारपीट और पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार के मुद्दे पर भी विरोध दर्ज करवाया
*कल लोकस्वामी का खुलेगा ताला,कामकाज कर सकेंगे पत्रकार*