जीतू सोनी व अन्य के विरुद्ध अवैध कब्जा व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध

 


कालोनी के बगीचे की जमीन के फर्जी दस्तावेज धोखाधड़ी पूर्वक तैयार कर भवन निर्माण कर किया कब्जा।


इंदौर


फरियादिया (देवकी परिवर्तित नाम) द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि हमारी कॉलोनी शांतिकुंज 30 मकानों की रो- हाउस कॉलोनी है,  कॉलोनी में 30 घरों के बाद एक बगीचा है, जहां एक मंदिर बना हुआ था। विगत कई सालों से जीतू सोनी एवं सोनिया ने अवैध रूप से कॉलोनी के बगीचे की जमीन पर एवं बगीचे के समीप बने हुए मंदिर को हटवा कर कब्जा कर रखा है एवं वहां मकान बनाकर हर तरफ की अनैतिक गतिविधियों का संचालन करता है। अनैतिक गतिविधियों को चलाने के लिए मुंबई से सोनिया नाम की महिला आया करती है जो महीने में छह-सात दिन रह कर चली जाती है। जीतू सोनी सोनिया नाम की महिला के साथ रात भर उपरोक्त मकान में अनैतिक गतिविधियों का संचालन करता है। जीतू सोनी एवं सोनिया कि इन अनैतिक गतिविधियों के कारण कॉलोनी का हर रहवासी परेशान है। जीतू सोनी के साथ चलने वाले बाउंसर कॉलोनी में गंदगी फैलाते हैं एवं कॉलोनी की महिलाओं एवं बच्चों को घूरते हैं और उन्हें अकेला पाकर अभद्र टिप्पणी करते हैं, जिससे कॉलोनी की महिलाओं का बाहर निकलना दूभर हो गया है। पिछले साल जीतू सोनी एवं सोनिया ने कालोनी के बगीचे की बोरिंग पर भी कब्जा कर लिया जिससे कॉलोनी के लोग साल भर से टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति के लिए मजबूर है। जीतू सोनी एवं सोनिया ने कॉलोनी के बगीचे पार्क की जमीन को सोनिया और स्वयं का मालिक बताते हुए फर्जी दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी पूर्वक अनुमति प्राप्त कर भवन निर्माण कर कब्जा कर लिया। 


उक्त पर से आरोपी जीतू सोनी, सोनिया एवं जीतू सोनी के साथ चलने वाले अन्य बाउंसर के विरुद्ध *धारा 448, 420, 467 468, 471, 509, 354 (क) व 34 भादवी* का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है