इकरार चौधरी
इंदौर। खजराना की हबीब कॉलोनी में फातिमा मस्जिद के पास वाली गली मे हाईटेंशन लाइन से फिऱ हादसा हो गया है। यही के रहने वाले वकार पिता ज़ाकिर पतंग उड़ाते हुए कल दोपहर करंट की चपेट में आने से झुलस गया। घर हाईटेसंन लाईन के नीचे है। पहली मंजील पर टीन की चद्दर के ऊपर चढ़कर बच्चा पतंग उड़ा रहा था। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी इस हादसे की वजह से पास की एक डीपी व कई घरो के तारों में शॉर्टशर्किट से फ्रिज, टीवी को भी नुकसान पहुंचा है व एक सरकारी बोरींग की मोटर भी इसकी चपेट मे आकर जल गई है। जिस चद्दर पर लड़का चढ़़कर पतंग उड़ा रहा थी वह छलनी की तरह हो गई है। लड़के की हालत चिंताजनक है जब ये हादसा हुआ उस वक्त घर पर बच्चे के अलावा सिफऱ् उसकी मां थी मोहले वाले बच्चे को लेकर नजदीकी मयूर अस्पताल भागे, जहां पर बच्चे को ये कह कर लेने से इंकार कर दिया गया कि उनके पास इस तरह के इलाज के लिए यूनिट ही नहीं है, तब मोहले वाले बच्चे को एमवाय हॉस्पिटल ले आए, लेकिन यहां बच्चे के पिता को इलाज व्यवस्थित ढंग का नहीं लगा सो वे उसे अरबिंदो हॉस्पिटल ले आए। आस पड़ोस वाले का कहना है की बच्चे के मां बाप अभी सदमे में है। खजराना में आए दिन हाईटेंशन लाइन की वजह से हादसे होते रहते हैं। रमजान महीने में गोसिया मस्जि़द बड़ला पर एक हादसा हुआ था, जिसमें एक बच्चे की जान गई थी और उसके पहले शारजाह कॉलोनी में हुए हादसे में भी एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले में भी वकार ९८' जल गया है। दरअसल यहां कटी अवैध कॉलोनी से होकर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। दलाल मकान लेने वालों को यह बोलकर मकान बिकवा देते हैं कि लाइन बंद है या जल्द ही बंद होने वाली है। गरीब लोग भी सस्ते प्लॉट के चक्कर में इस तरह के प्लॉट खरीद लेते हैं। हालांकि मकान बनाते वक्त नजदीकी बिजलीघर से मकान मालिकों को नोटिस दिया जाता है कि लाइन से मकान कितनी दूर हो, ऊंचाई कितनी रखी जाए और क्या-क्या सावधानियां बरती जाएं। मगर ऐसा न होने की वजह से इस तरह के हादसे हो जाते हैं। लगातार हो रहे हाईटेंशन के मामलों की वजह से इलाके के जिम्मेदार नेताओं के पास जाकर इस समस्या से अवगत करा उससे निजात पाने की बात कर रहे हैं।
हाईटेंशन लाइन ने फिर मासूम को निशाना बनाया