आयकर की पड़ताल में खुले नए राज, ईडी को दिया इनपुट


भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ सहित उनके करीबियों के 50 से अधिक ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई आज भी जारी है। आयकर विभाग की टीम ने सारी रात प्रवीण कक्कड़ से पूछताछ की। उस समय प्रवीण कक्कड़ की पत्नी साधना एवं बेटा सलिल भी सारी रात आयकर विभाग की पूछताछ में शामिल रहे। छापा मारने आई टीम ने सुबह प्रवीण के बेटे सलिल को राउंडअप कर लिया है। टीम सलिल को साथ लेकर निकली है। सूत्रों के अनुसार टीम ने कक्कड़ से रातभर बिना सोए पूछताछ की है। इस दौरान कई बार ऐसा हुआ जब कक्कड़ रुआंसे से हो गए, लेकिन दिल्ली आयकर की टीम ने कक्कड़ की एक नहीं सुनी और कार्रवाई जारी रखी। सोमवार सुबह आयकर अधिकारी प्रवीण कक्कड़ के बेटे सलिल कक्कड़ को लेकर बीसीएम हाइट्स स्थित ऑफिस पहुंची। बताया जा रहा है कि ज्यादातर प्रॉपर्टी सलिल के नाम पर ही है, ऐसे में टीम उसे संभवत: अन्य ऑफिस और बैंक लेकर जा सकती है, सलिल ने मीडिया से कहा कि उसे सबसे ज्यादा आयकर जमा करने के लिए गोल्ड सर्टीफिकेट मिल चुका है। बताया जा रहा है कि रांका के भाई प्रकाश और मोती तबेला में रहने वाले उनके परिचित मनोज जैन के यहां भी अधिकारी पहुंचे थे। कक्कड़ उनकी पत्नी और बेटे से रात तक पूछताछ जारी थी। रात में ही बंगले पर ज्वैलरी की कीमत आंकने के लिए वैल्यूअर को भी बुलाया गया। हालांकि कक्कड़ के घर से नकदी मिलने की जानकारी नहीं है, लेकिन 30 लाख की ज्वैलरी मिलने की बात सामने आ रही है। 



पूरे घटनाक्रम पर ईडी की नजर
सूत्रों का कहना है कि इंदौर के अग्रवाल नगर निवासी एक व्यक्ति के यहां छापे में और प्रतीक के घर नोट मनी लांड्रिंग से जुड़ा मामला सामने आया है। यह व्यक्ति मार्केट में मोटी रकम खपा रहा था, लेकिन इस राशि का वह ब्योरा नहीं दे पाया। यह धन कहां से आ रहा था इसकी जांच इन्फॉर्समेंट डायरेक्टेड (ईडी) अपने हाथ में ले सकता है। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा निकल सकता है। आयकर विभाग के छापे में मिली नगद राशि, जेवरात आदि का रिकॉर्ड भी ईडी तलब कर सकता है। कालेधन के मामले में जांच एजेंसियों के बाद ईडी भी अपनी कार्रवाई करता है। इस पूरी कार्रवाई में मप्र-छग की आईटी की इन्वेस्टिगेशन विंग और सुरक्षा में पुलिस को अलग रखा गया है।



सिक्योरिटी एजेंसी में कष्ठकड़ की भागीदारी
थर्ड आई सि योरिटी एजेंसी में प्रवीण क कड़ की भागीदारी बताई जाती है। पहले वे इसके डायरे टर थे, लेकिन अब उनके पुत्र सलिल क कड़ डायरे टर हैं। इस एजेंसी का देशभर में सि योरिटी का कारोबार फैला है। इस एजेंसी का हाई सि योरिटी का काम है। बड़े उद्योग संस्थानों में एजेंसी सुरक्षा मुहैया कराती है।



रातभर गिने गए अश्विन और प्रतीक के घर नोट
सूत्रों का कहना है कि अश्विन शर्मा प्रतीक जोशी के प्लेटिनम प्लाजा स्थित फ्लैट में रातभर रुपयों की गिनती होती रही। रुपयों से भरे कई बैग यहां मिले थे। कल देर रात नोट गिनने की छह मशीन बुलवाई गई थीं। प्रतीक सीएम के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ का करीबी बताए जाते हैं। अश्विनी शर्मा के घर से आयकर विभाग को २४ से ज्यादा आइएएस-आईपीएस अफसरों के तबादले से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।



छापे में 100 करोड़ कैश मिलने का अनुमान!
सूत्रों के अनुसार देशभर में हुई इस कार्रवाई में 100 करोड़ के आसपास कैश मिलने की संभावना है। कल देर रात आयकर विभाग के जूनियर अधिकारियों ने दिल्ली से आए असिस्टेंट कमिश्नर पर कार्रवाई में अड़चन डालने का आरोप भी लगाया है। माना जा रहा है कि शिकायत के बाद असिस्टेंट कमिश्नर को रिप्लेस किया जा सकता है। 



अश्विन के घर भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी
राजधानी में करीब 30 घंटों से अश्विन शर्मा के प्लेटिनम प्लाजा स्थित फ्लैट पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। रात करीब डेढ़ बजे आयकर के कुछ अधिकारी अश्विन शर्मा के दफ्तर से दो बैग लेकर बाहर निकले हैं। वहीं आयकर विभाग के बाकी के अधिकारी अभी भी छानबीन में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि अश्विन शर्मा के घर और दफ्तर से आयकर की टीम ने करीब 9 बैग भरकर नकदी बरामद की है। इसके अलावा 40 से ज्यादा जमीनों की रजिस्ट्रियों के दस्तावेज आयकर की टीम के हाथ लगे हैं दोपहर करीब 12 बजे तक भी आयकर की छानबीन जारी है और प्लैटिनम प्लाजा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बिल्डिंग के चारों तरफ सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई खत्म होने तक करोड़ों की अघोषित संपत्ति का खुलासा होगा। साथ ही अश्विन शर्मा से पूछताछ में कई नामी-गिरामी लोगों पर भी गाज गिर सकती है।



पासपोर्ट से होगा विदेश यात्राओं का खुलासा
उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि छापे में अश्विन शर्मा का पासपोर्ट मिला है। इससे यह भी पता लगाया जाएगा कि अश्विन ने किन देशों की कब-कब यात्रा की है। इधर छापे में मिले लॉकर की आज तलाशी ली जा सकती है। साथ ही बैंक खातों में जमा राशि का भी पता लगाया जाएगा। छापे में अश्विन के यहां मिले लैपटॉप, मोबाइल फोन तथा पैन ड्राइव की जांच कराई जा सकती है। बताया जाता है कि छापे में अश्विन के घर पर देर रात नोट गिनने की मशीनें ले जाई गईं और नोट गिनने का काम अभी चल रहा है। इधर अश्विन शर्मा के प्लेटिनम प्लाजा स्थित निवास पर सीआरपीएफ और पुलिस के टकराव के बाद प्रवीण ककड़ के इंदौर निवास पर सीआरपीएफ की एक और कंपनी तैनात कर दी गई है।



हमारे यहां भी हो सकती है रेड : चिदंबरम
नई दिल्ली। चुनावी माहौल के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग की रेड के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। अब कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आशंका जताई है कि उनके आवास पर भी आयकर विभाग की छापेमारी हो सकती है। उन्होंने आयकर विभाग की कार्रवाई को चुनाव अभियान को प्रभावित करने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि हम छापे मारने वाली टीम का स्वागत करेंगे। चिदंबरम ने आईटी की मैराथन रेड के बाद देर रात ट्वीट कर यह आशंका जताई है।