इंदौर। हातोद के ग्राम पालिया में बिल्डर अरविन्द परमार हत्याकांड का पुलिस ने गुुरुवार को खुलासा कर दिया। बिल्डर की हत्या चार बीघा जमीन के सिलसिले में करवाई गई थी, जिसके लिए आरोपियों ने शूटर को 20 लाख रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस ने मामले में शूटर सहित चार आराेपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 21 अक्टूबर को परमार की उसी के ऑफिस में घुसकर गोली मारने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।
एडीजी वरुण कपूर और एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि 21 अक्टूबर की शाम 6 बजे हातोद के ग्राम पालिया में मृतक अरविंद पिता मूलशंकर परमार निवासी वेंकटेश विहार काॅलोनी अपने पार्टनर मनोज पिता विक्रम सिंह निवासी पालिया अपने विनायक कंट्रक्शन के आफिस मे बैठे हुए थे। उसी समय दो अज्ञात व्यक्ति बाइक से आए और ऑफिस में दाखिल होते ही अरविंद के बारे में पूछा। जैसे ही अरविंद ने हां कहा हमलावरों ने उस पर पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। उसका साथी उसे बचाने उठा तो बदमाशों ने उस पर भी गोली दाग दी, जो उसके हाथ पर जाकर लगी। इस पर मनोज वहां से जान बचाकर भागा। इसके बाद हमलावरों ने अरविंद को चाकुओं से गोद दिया। सूचना के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की तो चार हमलावरों के बारे में जानकारी मिली।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक पालिया में सुपर सिटी के नाम से एक कॉलोनी काट रहा है। इसलिए दिलीप चौधरी से उक्त काॅलोनी की जमीन के लिए उसने रेशो एग्रीमेन्ट किया गया था। पूर्व में दिलीप ने अमन पिता मोहन निवासी पालिया और उसके साथी शशिकांत पिता माखनलाल के साथ नयन पिता माखनलाल मंडलोई निवासी पालिया से भी इसी जमीन को लेकर रुपयों का लेनदेन था। इस पर दिलीप ने अपनी चार बीघा जमीन का पावर एग्रीमेन्ट 11 महीने के अमन और उसके सहयोगियों के साथ किया था। इसके बाद दिलीप ने अमन आैर उसके सहयोगियों को 42 लाख रुपए चुकाए थे। ये दिलीप ने अरविंद के साथ काॅलोनी में पार्टनरशिप हासिल किए थे।
इसी बात को लेकर अमन और उसके सहयोगी अरविंद से खाफ थे। यदि अरविंद दिलीप को रुपए नहीं देता ये जमीन अमन और उसके सहयोगी हड़पने की तैयारी में थे। जमीन हाथ से जाने से गुस्साए अमन ने 14 अक्टूबर को अपने साथी अर्जुन पिता भागीरथ निवासी बागणगंगा, नयन और शशिकांत ने पालिया स्थित शंकर के खेत पर पार्टी की और यहीं पर अरविंद की हत्या की प्लानिंग की और अर्जुन को हत्या के लिए 20 लाख रुपए की सुपारी दे दी।