125 किलो वजनी युवती का एमवाय अस्पताल में सफल ऑपरेशन


इंदौर। एमवाय अस्पताल में 29 वर्षीय युवती की मोटापा दूर करने की सर्जरी की गई। झाबुआ की रहने वाली इस युवती का वजन 125 किलो था। अधिक वजन के कारण उसे कई तरह की शारीरिक व मानसिक समस्याएं होने लगी थी। जानकारी के अनुसार झाबुआ में रहने वाली युवती वह कई सालों से वजन कम करने की कोशिश कर रही थी। मोटापे के कारण उसे बीमारियां होने लगी थी। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह खर्च उठा सके। एमवायएच में  डॉ. घनघोरिया, डॉ. दितेश्वरी बघेल, डॉ. प्रतीक सोलंकी, एनेस्थेटिस्ट डॉ. शालिनी जैन व उनकी टीम द्वारा युवती का मिनी गैस्ट्रिक बायपास ऑपरेशन किया गया।
सर्जरी विभाग में प्रोफेसर डॉ. अरविंद घनघोरिया कहते हैं कि एमवायएच में यह पूरी तरह नि:शुल्क है। सिर्फ स्टेपलर का खर्च आता है जो मरीज को खुद लाना होता है। स्टेपलर का खर्च 80 हजार आता है। इस खर्च का वहन स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किया गया।