शिवराज के अंदाज में कमल नाथ के कड़क बोल

माफिया कब गड़ेंगे, कब टंगेंगे, कब लटकेंगे

भोपाल. प्रदेश में जहरीली शराब से रोज नहीं, तो एक-दो दिन में लोग मर रहे हैं। आबकारी विभाग और पुलिस खानापूर्ति के लिए कार्रवाई कर इतिश्री कर रही है। जहरीली शराब बनाने वालों पर कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद हैं। सरकार की लापरवाही और आबकारी विभाग की उदासीनता को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उन्हीं अंदाज में सवाल किया है। कमल नाथ ने शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि माफिया कब गड़ेंगे, कब टगंगे, कब लटकेंगे। आपका बदला हुआ मूड कब इन माफिया को दिखेगा। कमल नाथ ने शिवराज सिंह चौहान को टैग करके ट्विटर पर लिखा है कि उज्जैन में जहरीली शराब से 14 लोगों की, मुरैना में 25 लोगों की मृत्यु के बाद अब छतरपुर में शराब से 4 लोगों की दुखद मौत। शिवराज जी, ये शराब माफिया कब तक यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे। आखिर ये माफिया कब गढ़ेंगे, कब टगेंगे, कब लटकेंगे। आपका बदला हुआ मूड कब इन माफिया को दिखेगा। रेत माफिया, भू माफिया, वन माफिया, शराबमाफिया, सब तरह के माफिया आपकी सरकार आते ही वापस बेखौफ हो, रोज सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं। आपके सारे दावे, जुमले साबित हो रहे हैं। हमने 15 माह में प्रदेश को माफियामुक्त व भयमुक्त बनाने की दिशा में ठोस काम किया था, लेकिन आपकी सरकार में प्रदेश वापस माफिया युक्त बनता जा रहा है। कमल नाथ इस ट्वीट से सरकार की मुश्किलें विधानसभा के आगामी सत्र में बढ़ सकती है। कमल नाथ सरकार पर पहले भी हमला कर चुके है। उन्होंने कई बार ट्वीट और जनसभाओं में कहा है कि शिवराज सरकार में प्रदेश में माफिया के हौसले बुलंद हैं। प्रदेश प्रतिदिन माफियाओं द्वारा पलिस पर सुरक्षाकर्मियों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। रेत माफिया, वन माफिया सभी तरह माफिया सक्रिय हैं। इन घटनाओं से यह साबित हो रहा है सरकार माफिया के सामने असहाय स्थिति में है। पता नहीं माफिया को लेकर शिवराज आजकल कौन से मूड में हैं। हमारा नारों, जमलों में विश्वास नहीं था, इसलिए हमने जमीनी कार्यवाही करते हुए प्रदेश में माफियाओं को कुचलने व नेस्तनाबूद करने का अभियान चलाया था। उसकी गवाह खुद प्रदेश की जनता है।

सरकार चलाने में और मुंह चलाने में बड़ा अंतर है

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने मध्यप्रदेश के मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है। प्रदेश में माफिया की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए कमल नाथ ने कहा कि मैं पहले ही कहता था कि सरकार चलाने और मुंह चलाने में फर्क होता है। बता दें कि इससे पहले भी कमल नाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने शिवराज के उस भाषण पर हमला किया था, जिसमें शिवराज ने कहा था कि मैं खतरनाक मूड में हूं। प्रदेश में बढ़ते अपराध पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कमल नाथ ने कहा था कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का यह कैसा माफिया मुक्त अभियान, प्रदेश भर में रोज माफिया के आतंक की, गुंडागर्दी की, खुली गोलीबारी की, पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। माफिया रोज सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं। सारे नारे जुमले साबित हो रहे हैं। कमल नाथ ने कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि सरकार चलाने में और मुंह चलाने में बड़ा अंतर है।