सर्वदलीय बैठक में तय होगा बजट सत्र का स्वरूप, तैयारियां तेज

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा का 22 फरवरी से शुरू होने वाला बजट सत्र कोरोना प्रोटोकॉल की गाइड लाइन के बीच विधायकों की शत प्रतिशत मौजूदगी के साथ शुरू हो सकता है। हालांकि इस सत्र में बाहरी दर्शकों को सदन में प्रवेश इस सत्र में भी नहीं मिल सकेगा। सत्र के दौरान सदन के स्वरूप और कामकाज का का अंतिम खाका सर्वदलीय बैठक में तय किया जाएगा। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा 21 फरवरी को सर्वदलीय बैठक आयोजित कर सकते हैं। विधानसभा सचिवालय ने सत्र की तैयारियां तेज कर दी हैं। बजट सत्र के पहले दिन ही विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाना है। इसके साथ ही राज्यपाल का अभिभाषण भी पहले ही दिन होना है। एक तरफ जहां अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में राजनीतिक खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं विधानसभा सचिवालय ने भी सत्र को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। जानकारी के अनुसार इस सत्र में भी कोरोना को लेकर व्यापक स्तर पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे। इस बार विधायकों के प्रश्नों के अलावा ध्यानाकर्षण, स्थगन की सूचनाएं भी ऑनलाइन ही मंगाई जा रही हैं। वहीं सत्र के दौरान विधायकों और कर्मचारियों की कोरोना जांच, मास्क की अनिवार्यता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग रखने पर भी जोर रहेगा। वहीं दर्शक दीर्घाओं में इस बार भी किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।