बंगले में ऑफिस तैयार, दिल्ली से इसी माह आ जाएगा स्टॉफ

 सिंधिया अब हर महीने भोपाल में लगाएंगे जनता दरबार


भोपाल. कांग्रेस में डेढ़ दशक तक दिल्ली की राजनीति में सक्रिय रहने के बावजूद भोपाल में एक शासकीय आशियाने से अछूते रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का सपना अब पूरा हो गया है। अब सिंधिया के पास प्रदेश की राजधानी में न केवल ठिकाना है, बल्कि यह बंगला अब आम जनता से जुड़ाव का माध्यम भी बनने जा रहा है। आने वाले महीनों में सिंधिया अपने इस बंगले में हर माह दरबार लगाकर लोगों से मेल-मुलाकात करेंगे। उनकी गैर-हाजिरी में रेग्युलर स्टॉफ यहां रहकर लोगों की समस्याएं हल कराने का काम करेगा। वैसे कांग्रेस में रहते हुए सिंधिया का भोपाल दौरा यदा-कदा ही होता था, अलबत्ता गुना, शिवपुरी आते-जाते विमानतल के पास ही होटल में फ्रेश होने जरूर पहुंच जाते थे। मगर भाजपा में आने के बाद बीते एक साल में सिंधिया के भोपाल दौरे भी बहुतायत में हुए हैं। इस दौरान वे भोपाल में रुके भी हैं तो 'लंच-डिनर डिप्लोमेसी' के लिए भाजपा नेताओं के घर भी पहुंचे हैं। संघ और भाजपा कार्यालय में भी उन्होंने आमद दी है। मगर इस दौरान उनका डेरा होटल या वीआईपी गेस्ट हाउस ही रहा। अब राज्य सरकार ने उन्हें श्यामला हिल्स क्षेत्र में बंगला आवंटित कर दिया है। पिछले भोपाल दौरे में वे बंगले की साज-सज्जा देखने भी गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उमा भारती के पड़ोस में ही सिंधिया को आवंटित किए गए बंगले बी-5 में कार्यालय वाला हिस्सा पूरी तरह तैयार हो गया है। बताया जाता है कि सिंधिया ने बंगले में ड्राइंग हॉल में बैठकों की व्यवस्था से जुड़े कुछ बदलाव करने के सुझाव पीडब्लूडी के अफसरों को दिए हैं। ताकि छोटी-मोटी बैठक सुविधाजनक तरीके से हो जाए और वीआईपी मेल-मुलाकात की भी अलग व्यवस्था रहे। इन सुझावों पर बदलाव होने में फिलहाल एकाध महीना लग जाएगा। मगर इस बीच कार्यालय का स्टॉफ भोपाल आकर काम संभाल सकता है। बताया जाता है कि दो लोग जल्द ही भोपाल आकर कार्यालय में जिम्मेदारी संभाल लेंगे। इनमें से एक पूर्व में पीसीसी में भी सिंधिया का कामकाज संभाल चुके हैं। सूत्रों की मानें तो बंगले में रिनोवेशन पूरा होते ही सिंधिया भी अब लगातार भोपाल आते रहेंगे। यहां रहने वाला स्टॉफ लगातार आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा। बंगले में आने वाले लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पत्र व्यवहार करने से लेकर सरकारी स्तर पर संपर्क भी सिंधिया का निजी स्टॉफ करेगा। वहीं महीने में एक बार सिंधिया भी भोपाल में रहकर आमजन से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और भोपाल से लेकर दिल्ली तक उनकी समस्याओं के समाधान कराने में मदद करेंगे।