पुलिसकर्मियों को उच्च पद का प्रभार देने रेग्युलेशन में होगा बदलाव : नरोत्तम



भोपाल. प्रदेश में पुलिस महकमे के खाली पदों को भरने एवं कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ देने के लिए राज्य सरकार नया रास्ता निकालने जा रही है। इसके लिए पुलिसकर्मियों को उच्च पद का प्रभार सौंपा जाएगा। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि पुलिसकर्मियों को उच्च पद का प्रभार देने के लिए पुलिस रेग्युलेशन 1972 में संशोधन किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस के कोरोना योद्धाओं को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्री ने बताया कि अभी तक इस रेग्युलेशन में एएसआई को एसआई का प्रभार मिलता था। मगर 1972 के इस रेग्युलेशन में संशोधन हो जाने के बाद अब कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल को एएसआई, एएसआई को एसआई और एसआई को टीआई पद का प्रभार मिल सकेगा। श्री मिश्रा ने बताया कि पुलिसकर्मियों को उच्च पद का प्रभार देने के लिए रेग्युलेशन में संशोधन का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।

कोविड मेडल भी मार्च में मिलेंगे

गृह मंत्री ने बताया कि पुलिस विभाग के कोरोना योद्धाओं को कोविड मेडल देने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। सभी कोरोना योद्धाओं को मार्च तक कोविड मेडल प्रदान कर दिए जाएंगे।

कुपोषण पर सरकार का फोकस

श्री मिश्रा ने कहा कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने 15 माह के शासनकाल में शिवराज सरकार के कामकाज पर लीपापोती कर दी थी। इसी का परिणाम है कि देश में चिह्नित सौ सबसे अधिक कुपोषित जिलों में प्रदेश के 12 जिले शामिल हैं। यह बहुत चिंता की बात है। प्रदेश सरकार कुपोषण को नियंत्रित करने की दिशा में काफी चिंतित है, साथ ही इस दिशा में निरंतर काम कर रही है।

पूरी कांग्रेस पुत्र मोह से ग्रसित

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि उनके प्रभारी सचिव चाहे जितने सर्वेकर ले, इससे पार्टी की स्थिति में सुधार नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पुत्र मोह से ग्रसित है और ट्वीटर व चि_ी के माध्यम से ही सरकार चल रही है। उनकी पार्टी के लाखन सिंह यादव ने ही कहा था कि सारे सर्वेर खे रह गए। नगरीय निकाय चुनावों के पहले किए जा रहे उनके सारे सर्वे रखे रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से आदिवासियों को वोट बैंक ही मानती रही है, उसके उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया।