लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की दबंग आवाज को पूरी दंबगई से दबाने में लगी सरकार कुछ कथित सूरमाओं की काली करतूतों के खुलने के डर से 'लोकस्वामी' से घबरा गई। लोकस्वामी ने क्या धमाका छापा.. सरकार ने मार दिया माय होम क्लब पर इंकम टैक्स का छापा..! सरकार भी सुन ले ऐसे छापे के डर से लोकस्वामी छपने छापने में कभी नही रुका।
पत्रकार की दबंगता पर सरकारी हमला