बिजली चोरी वाले इलाकों में स्मार्ट मीटर, बदलेंगे ट्रांसफॉर्मर


इंदौर। पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी शहर में सप्लाय व्यवस्था सुधारने में लगी है। इसके चलते जहां बिजली चोरी वाले इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, वहीं बिजली क्षमता बढ़ाने के लिए लाइन की नई केबल डालने के साथ ट्रांसफॉर्मर भी बदले जा रहे हैं। इसके बावजूद लाइन लॉस विद्युत नियामक आयोग के तय मापदंड के हिसाब से कम नहीं हो रहा, इसलिए अब आयोग के मापदंड पर खरा उतरने के लिए बिजली कंपनी का फोकस लाइन लॉस कम करने पर रहेगा। एक समय जब शहर में लाइन लॉस तकरीबन 35 प्रतिशत था, क्योंकि अधिकतर इलाकों में बिजली चोरी होती थी। इसे रोकने के साथ लॉस कम करने के प्रयास कंपनी ने किए। इसके परिणामस्वरूप अब शहर का औसतन लाइन लॉस करीब 16 प्रतिशत हो गया है, जबकि विद्युत नियामक आयोग ने लॉस को 15.50 प्रतिशत तक लाने के निर्देश दे रखे हैं। इस हिसाब से इंदौर शहर आयोग के मापदंड के अनुसार लाइन लॉस करने पर फोकस कर रहा है।