बनखेड़ी. बनखेडी के शासकीय टैगोर स्कूल ग्राउंड में आयोजित आईपीएल की तर्ज पर बीपीएल क्रिकेट टूनामेंट खेला जा रहा है। जिसमें दो ग्रुप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस लीग राउंड के बाद दोनों ग्रुप की शीर्ष टीमों के बीच दूसरा राउण्ड खेला जाएगा। बता दें कि इस सीजन चार के छठवें दिन चार मैच खेले गए। बता दें कि अभी यह लीग मैच खेले जा रहे है। गुरुवार को खेले गये फस्ट राउंड के लीग मैच में राजथरी और माल्हनवाडा के बीच खेला गया। जिसमें माल्हनवाड़ा टीम ने निर्धारित 9 ओवर में 109 रन बनाये। वही जाबव में राजथरी टीम ने 6 विकेट खोकर 62 रन ही बना पाई। वहीं दूसरा मैच में राजदरबार और चांदोन के बीच खेला गया। जिसमें चांदोन टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 108 रन बनाए। इसके जवाब में राजदरवार टीम ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन बना कर मैंच अपने नाम किया। वहीं तीसरा मैच पुलिस इलेवन एवं बनखेड़ी जानी मानी आरसीसी के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस इलेवन टीम ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन बनाए। उसके जवाब में मैदन में उतरी आरसीसी टीम ने 8 ओवर में 94 रन पर ही सिमट गई। दिन का चौथा और अंतिम मैच एससीसी और स्पीड इलेवन के बीच मैच खेला गया। जिसमें एससीसी टीम ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 81 रन बनाए। वही उसके जवाब में स्पीट इलेवन टीम ने निर्धारित ओवर में 2 विकेट खोकर 7 ओवर में 84 रन बना कर मैच अपने नाम किया गया। बता दें कि श्री लायंस क्रिकेट क्लब के खेल किशोर पटेल की तरफ से मेन ऑदा मैंच का खिताप वाली टीमों को शील्ड से पुरस्कृत कर खिलाडिय़ों का सम्मान किया जा रहा है। बीपीएल टूर्नामेंट की कॉमेंट्री बादशाह खान और विकास कुमार सिंगारे द्वारा हिन्दी में और आवेद खान द्वारा इंगलेश में अपनी बुलंद आवाज में कॉमेंट्री कर रहे है। बीपीएल टूर्नामेंट क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्कुल ग्राउंड पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि बीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता की प्रथम इनामी राशि 71 हजार और द्वितीय 41 हजार एवं तृतीय पुरस्कर राशि 11 हजार रूपए रखी गई है। अब देखना यह होगा कि प्रथम इनाम की राशि किस की टीम जीतेगी।
पुलिस इलेवन के 122 रन के जवाब में आरसीसी 94 रन पर सिमटी
• Jagdish joshi