इस ग्रैंड फिनाले में फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की टीम भी पहुंची थी। आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, गजराज राव ने फिनाले में पहुंच कर न सिर्फ कन्टेस्टेंटों का उत्साह बढ़ाया बल्कि उनकी शो में जर्नी देखकर खूब तारीफ भी की।
इसके अलावा टीवी अभिनेता अनूप सोनी, सिंगर टोनी और सोनू कक्कड़ और सीजन 10 के विजेता सलमान अली भी शो में मौजूद थे। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया भी अपने आने वाले शो इंडियाज बेस्ट डांसर के कन्टेस्टेंटों के साथ फिनाले का हिस्सा बने। इंडियन आइडल के इस सीजन में नुसरत फ़तेह अली खान के गानों से सभी को झुमाने वाले सनी हिन्दुस्तानी को विजेता ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये के चेक, एक नई कार टाटा अल्ट्रॉज़ और टीसीरीज की आगामी फिल्म में एक गाने का कॉन्ट्रैक्ट बतौर इनाम दिया गया।
इस सीजन के उप-विजेता रोहित राउत और दूसरी रनर अप अंकोना मुखर्जी 5 - 5 लाख रूपये के चेक दिए गए। वहीं तीसरे और चौथे रनर अप, रिधम और एड्रिज को शो के मेकर्स की तरफ से 3 - 3 लाख रुपये के चेक बतौर इनाम में दिए गए।