अदालत की रोक के बावजूद बिक रही वक्फ की जमीन

 



इंदौर। वक्फ बोर्ड से मदरसे, अनाथ आश्रम और अस्पताल के लिए ली गई जमीन पर कॉलोनी काट दी फिर बेचे दिए गए प्लाट दोबारा से बेच दिए। एम आर टेन रोड पर स्टार चौराहे से लगी प्राइम लोकेशन की खजराना  की सर्वे नंबर 213 पर 1.232 हैक्टेयर ज़मीन 12 अमन पैलेस  खजराना के मकसूद ठेकेदार  ने लीज पर ली, लीज लेते वक्त बताया गया कि यहां मदरसा, अनाथ आश्रम और अस्पताल बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ मकसूद ठेकेदार ने यहां पर कॉलोनी काट प्लॉट बेच दिए। मामले का पता लगाने पर बोर्ड अदालत गया और लीज रद्द की बावजूद इसके प्लाटों की खरीदी बिक्री जारी है।



लीज गुफरान ए आज़म के कार्यकाल में सेंशन की गई थी जिसे बाद में रद्द तो कर दिया गया लेकीन ज़मीन की खऱीद फरोख्त जारी है यही नहीं मकसुद ने एक प्लॉट कईयों को बेच दिए अब  खंडवा में एक कालोनी काट रहा है, यहीं पर गेराज चलाने वाले अंसार ने बताया कि 4 साल पहले 60 बाय 100 का प्लॉट मकसूद से 27 लाख में  में खरीदा था अब मकसूद का कहना है की मेरी लीज रद्द हो गई है में कुछ नहीं कर सकता।